नई दिल्लीः Dream Science: ज्योतिषशास्त्र में सपनों का खास मतलब होता है. इन्हें भविष्य के संकेत के तौर पर माना जाता है. अगर महिलाएं इस तरह का सपना देखती हैं तो इसका संकेत है कि उनको मनचाहा वर मिलने वाला है. आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं सपनों का मतलबः
सपने में शिल्पकार को देखना किस बात का संकेत है
देहरादून से रितिका जोशी पूछती हैं कि उन्होंने सपने में एक शिल्पकार को देखा है. इसके क्या संकेत हैं? इस पर आचार्य विक्रमादित्य बताते हैं कि सपने में शिल्पकार को मूर्ति बनाते हुए देखना शुभ संकेत माना जाता हैं. ऐसे सपने शुभ फल प्रदान करते हैं. अविवाहित महिलाएं ऐसे सपने देखती हैं तो उन्हें मनचाहा वर मिलता है. उनकी मनोकामना की पूर्ति होती है, लेकिन मनोकामना पूरी होने में देरी हो सकती हैं. इसलिए आपको धैर्य रखना चाहिए.
सपने में मूसल देखने का मतलब क्या है?
बिहार के मधेपुरा से नवीन वर्मा पूछते हैं कि उन्होंने सपने में मूसल को देखा है. इसके क्या संकेत हैं? इस पर आचार्य बताते हैं कि सपने में मूसल को देखना शुभ संकेत नहीं है. इसके नकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ सकते हैं. ऐसे सपने गंभीर शारीरिक कष्ट के योग बनाते हैं. आने वाले समय में आप शारीरिक मानसिक परेशानियों से गुजर सकते हैं. आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
सपने में खुद को लाइन में खड़े देखने का अर्थ क्या है
इसी तरह रांची से देव शरण पूछते हैं कि उन्होंने सपने में खुद को बड़ी लाइन मे खड़े हुए देखा है. इसके क्या संकेत हैं? इस पर आचार्य बताते हैं कि सपने में खुद को लाइन में खड़े हुए देखना शुभ संकेत नहीं हैं. इसके नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर पड़ सकते हैं.
आने वाले समय में कोई महत्वपूर्ण अवसर हाथ से निकल सकता है. जीवन में निराशा हाथ लग सकती है. ऐसे सपने जीवन में अशुभ योग बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: घर के इस दिशा में भूलकर भी ना लगाएं पेड़, वरना हो जाएगा ये नुकसान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.