नई दिल्लीः Aaj Ka Rashifal 17 October कन्या राशि के जातकों का आज के दिन का पहला भाग आशा से भरा रहेगा. मध्याह्न के बाद का समय चुनौती वाला रहेगा. कार्यों को छोड़ आराम करने का मन करेगा. घरेलू कार्यों में लापरवाही के कारण मनमुटाव होने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंह (Singh Ka Rashifal)
आज आप अपनी बुद्धि बल से ही सफलता पा सकते हैं, लेकिन आपकी मानसिकता बैठे बिठाये लाभ पाने की रहेगी. इस वजह से मेहनत वाले कार्यों की अनदेखी करेंगे. परिवार में रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय – चावल का दान करें.


कन्या (Kanya Ka Rashifal)
आज के दिन का पहला भाग आशा से भरा रहेगा. मध्याह्न के बाद का समय चुनौती वाला रहेगा. कार्यों को छोड़ आराम करने का मन करेगा. घरेलू कार्यों में लापरवाही के कारण मनमुटाव होने की संभावना है.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग – आसमानी
उपाय - ओम सोमाय नमः का उच्चारण करें.


तुला (Tula Ka Rashifal)
आज का दिन धन लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आज आप किसी अन्य की बातों में आकर हाथ आए लाभ से वंचित भी रह सकते हैं. कार्य क्षेत्र पर किसी अनुभवी की सलाह से ही आर्थिक आयोजन करें. सफलता की संभावनाए बढ़ेंगी.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय – उड़द का दान करना शुभ रहेगा.


वृश्चिक (Vrischik Ka Rashifal)
आज का दिन मिला जुला फल देगा. कामकाज को लेकर आरंभ में कोई गुप्त चिंता रहेगी. व्यवसायी वर्ग आज प्रत्येक कार्य संकोच के साथ करेंगे. अधूरे कार्य पूर्ण करके ही आज दम लेंगे. मध्याह्न बाद धन लाभ होने से मन इच्छित कार्य पूर्ण करेंगे.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग - लाल
उपाय – गर्म वस्त्रों का दान करें.


यह भी पढ़े- Horoscope 17 October: मेष-मिथुन को होगा लाभ, जानिए वृष और कर्क का सोमवार का राशिफल


यह भी पढ़िए- आज का राशिफल 17 अक्टूबरः कुंभ राशि वाले करेंगे अधिक खर्च, मकर और मीन को लाभ के संकेत, लेकिन...


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.