Horoscope 17 October: मेष-मिथुन को होगा लाभ, जानिए वृष और कर्क का सोमवार का राशिफल

Horoscope 17 October: मिथुन राशि के जातकों का आज का दिन लाभप्रद रहेगा. आज आपको भ्रम में डालने वाली परिस्थितियां भी बनेंगी. काम-धंधा आरंभ में आशा से कम रहेगा. सरकार विरोधी कार्य से बचें. घर में शांति रहेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 17, 2022, 06:49 AM IST
  • वृषः आज दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा
  • कर्कः आज का दिन वृद्धिकारक रहेगा
Horoscope 17 October: मेष-मिथुन को होगा लाभ, जानिए वृष और कर्क का सोमवार का राशिफल

नई दिल्लीः Horoscope 17 October मिथुन राशि के जातकों का आज का दिन लाभप्रद रहेगा. आज आपको भ्रम में डालने वाली परिस्थितियां भी बनेंगी. काम-धंधा आरंभ में आशा से कम रहेगा. सरकार विरोधी कार्य से बचें. घर में शांति रहेगी.

मेष (Mesh Aaj Ka Rashifal)
आज का दिन आशाजनक लाभ दिलाएगा. किसी पुराने कार्य के पूर्ण होने पर उत्साह में रहेंगे. मध्याह्न बाद आकस्मिक धन लाभ होगा. इसके बाद मन मनोरंजन की ओर भटकेगा. खर्च को कम करे तो आर्थिक बचत कर पाएंगे.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें.

वृष (Vrash Aaj Ka Rashifal)
आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. असंयमित दिनचर्या के कारण मांसपेशी संबंधित तकलीफ हो सकती है. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन केवल संभावनाओं पर आधारित रहेगा. धन लाभ की आशाएं जागेंगी, लेकिन अंत समय पर ढीली पड़ सकती हैं.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग – पिंक
उपाय - मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें.

मिथुन (Mithun Aaj Ka Rashifal)
आज का दिन लाभप्रद रहेगा. आज आपको भ्रम में डालने वाली परिस्थितियां भी बनेंगी. काम-धंधा आरंभ में आशा से कम रहेगा. सरकार विरोधी कार्य से बचें. घर में शांति रहेगी.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय - माता लक्ष्मी को गुड़हल का पुष्प अर्पित करें.

कर्क (Kark Aaj Ka Rashifal)
आज का दिन वृद्धिकारक रहेगा. प्रातः काल से ही मन में धन प्राप्ति की तिकड़म लगी रहेगी. मध्याह्न तक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. इसके बाद अचानक ही मेहनत फलीभूत होगी. वरिष्ठ व्यक्तियों से भेंट आनंदित करेगी.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग - हरा
उपाय - गणपति पर दुर्वा अर्पित करें.

यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 17 October: सिंह-तुला को मिलेगी सफलता, कन्या और वृश्चिक का दिन रहेगा मिलाजुला

यह भी पढ़िए- आज का राशिफल 17 अक्टूबरः कुंभ राशि वाले करेंगे अधिक खर्च, मकर और मीन को लाभ के संकेत, लेकिन...

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़