Aaj Ka Rashifal: इन राशि वालों का भरेगा धन का भंडार, जानें मेष से मीन तक का राशिफल
Aaj Ka Rashifal: वृष राशिवालों का आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. निवेश के लिए अच्छा दिन है. यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. अपनों का सहयोग मिलेगा.
नई दिल्लीः Aaj Ka Rashifal: वृष राशिवालों का आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. निवेश के लिए अच्छा दिन है. यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. अपनों का सहयोग मिलेगा.
मेष (Mesh Ka Rashifal)
आज खुशखबरी मिल सकती है. कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. पुराने काम पूरे होंगे. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
वृष (Vrash Ka Rashifal)
आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. निवेश के लिए अच्छा दिन है. यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. अपनों का सहयोग मिलेगा.
मिथुन (Mithun Ka Rashifal)
आज दिन अच्छा बीतेगा. मान-सम्मान में इजाफा होगा. सेहत ठीक रहेगी. विवाद से बचें. उधार दिया धन वापस मिल सकता है. कोई खुशखबरी मिल सकती है.
कर्क (Kark Ka Rashifal)
आज दिन तनावग्रस्त रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में गलती हो सकती है. मित्रों का सहयोग मिलेगा. व्यापार में बड़े प्रयोगों से बचें. सेहत में गिरावट आ सकती है.
सिंह (Singh Ka Rashifal)
अपनी सेहत पर ध्यान दें. आर्थिक स्थिति में गिरावट आ सकती है. पत्नी से मतभेद हो सकते हैं. उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेंगे. सरकारी योजना में निवेश करना बेहतर होगा.
कन्या (Kanya Ka Rashifal)
सांसारिक सुख में बढ़ोतरी होगी. अपनी शान-शौकत पर खर्च करेंगे. आज मन खुश रहेगा. धार्मिक यात्रा का योग बन रहा है. जीवन में कोई बदलाव आ सकता है.
तुला (Tula Ka Rashifal)
आज दिन अच्छा रहेगा. पुराने विवाद में सफलता मिल सकती है. सेहत का ध्यान रखें. विरोधियों के षड्यंत्र से बचें. हीलाहवाली से बचें, वरना पैसे फंस सकते हैं.
वृश्चिक (Virschik Ka Rashifal)
आज सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. उधार हुए धन को वापस मांग सकते हैं. नई वस्तुओं को पाने की इच्छा पूरी हो सकती है. वाणी पर संयम रखें. मन अशांत रहेगा.
धनु (Dhanu Ka Rashifal)
कोई बड़ा निवेश न करें. बड़ा लेन-देन सोच विचार कर करें. सेहत का ध्यान रखें. मानसिक तनाव रहेगा. किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें.
मकर (Makar Ka Rashifal)
कुछ उलझनों में फंस सकते हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा. नया वाहन खरीद सकते हैं. सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन रुके हुए काम पूरे होने से खुशी मिलेगी.
कुंभ (Kumbh Ka Rashifal)
आज का दिन शानदार रहेगा. नए निवेश से लाभ हासिल होगा. सेहत ठीक रहेगी. मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. कोई खुशखबरी मिल सकती है. नई संपत्ति ले सकते हैं.
मीन (Meen Ka Rashifal)
आज का दिन अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा. व्यापार में बड़े सौदे पूर हो सकते हैं. वाणी पर संयम रखें. कोई नया काम हाथ से निकल सकता है. दोस्तों से विवाद हो सकता है.
यह भी पढ़िएः Palmistry: अगर आपकी हथेली पर है ये साइन तो अमीर घर में होगी शादी, ऐशो आराम से बीतेगी जिंदगी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.