नई दिल्ली: Ahoi Ashtami Date 2024: करवा चौथ के जाने के बाद महिलाओं को बेसब्री से अगले पर्व का इंतजार है. अगला पर्व अहोई अष्टमी है, इस मौके पर व्रत रखा जाता है. महिलाएं करवा चौथ पर तो अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, लेकिन अहोई अष्टमी पर महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. आइए, जानते हैं कि अहोई अष्टमी कब है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहोई अष्टमी का महत्व (Ahoi Ashtami Significance)
अहोई अष्टमी के दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. बता दें कि हिंदू धर्म में मां पार्वती को अहोई का ही स्वरूप माना जाता है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर महिलाएं अपनी संतान की तरक्की और खुशहाल जीवन के लिए व्रत रखती हैं.


अहोई अष्टमी कब है? (Ahoi Ashtami Kab Hai)
इस साल अहोई अष्टमी की तिथि 23 अक्टूबर (बुधवार), 2024 को रात 1 बजकर 8 मिनट पर शुरू होगी. यह 24 अक्टूबर (बृहस्पतिवार), 2024 को रात 1 बजकर 58 मिनट तक रहेगी. अहोई अष्टमी का व्रत 24 अक्टूबर, 2024 को रखा जाएगा.


 पूजा का शुभ मुहूर्त (Ahoi Ashtami Puja Muhurat)
अहोई अष्टमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त: 24 अक्टूबर, 2024 को शाम 5 बजकर 42 मिनट से 6 बजकर 59 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है.
कुल अवधि: 1 घंटा 17 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा.


अहोई अष्टमी पर पूजा कैसे करें? (Ahoi Ashtami Puja Vidhi)
अहोई अष्टमी के दिन आपको पूजा करने के लिए विधि का सही-सही पालन करना होता है. आइए, जान लेते हैं अहोई अष्टमी की पूजा विधि.
- महिलाएं सुबह उठकर स्नान करें, साफ वस्त्रों को धारण करें और व्रत का संकल्प लें.
- दीवार पर कुमकुम से देवी अहोई का चित्र बनाएं.
- अहोई अष्टमी पर शाम को पूजा में में 8 पूड़ी, 8 पुआ और हलवा रखें.
- पूजा में व्रत कथा सुनें, फिर देवी से संतान की लंबी आयु प्रार्थना करें.
- अहोई अष्टमी पर सेई की पूजा करें, सात सिक्के अर्पित करें.
-  अहोई अष्टमी पर तारों को देख कर व्रत का पारण करें.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2024: इस तारीख को गोचर करेंगे बुध, इन 3 राशियों का शुरू होने वाला है बुरा टाइम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.