Panchgrahi Yoga 2023 हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत महत्व है. इसे अबूझ मुहूर्त दिवस भी कहा जाता है. यानी इस दिन किए जाने वाले किसी भी शुभ कार्य के लिए किसी शुभ मुहूर्त की जरूरत नहीं पड़ती. इस दिन विवाह, मुंडन, गृहप्रवेश, सोना और चांदी खरीदना, अन्य चीजों की योजना बनाना शुभ होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस वर्ष अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को पड़ रही है. दूसरी ओर इस वर्ष की अक्षय तृतीया पर मेष राशि में पांच ग्रह मौजूद होंगे. इस असामान्य योग से पंचग्रही योग बन रहा है. इस शुभ योग के बनने से 4 राशियों को इस शुभ मुहूर्त में विशेष लाभ मिलने वाला है.


पंचग्रही योग के दौरान 4 भाग्यशाली राशियां


मेष
अक्षय तृतीया पर मेष राशि के लोग बेहद भाग्यशाली रहने वाले हैं. अक्षय तृतीया के दिन पांच ग्रह मेष राशि में रहेंगे और इनका प्रभाव मेष राशि के जातकों पर सबसे अधिक रहेगा. इन जातकों को अपने समाज में बड़ा सम्मान प्राप्त होगा. आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. मेष राशि के जातक जो व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें भी अपने लेन-देन में बड़ा लाभ होगा. 


वृष
वृष राशि वालों को पंचग्रही योग के कारण भाग्यशाली परिणाम प्राप्त होंगे. वृष राशि वालों की कुंडली में राजयोग बन रहा है. इन लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा और इनकी कुंडली में बन रहे राजयोग के कारण इन्हें पदोन्नति, धन लाभ, उच्च पद और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. आप जो भी काम करेंगे, आसपास के लोगों से आपकी काफी तारीफ होगी.


कर्क
कर्क राशि के जातक जीवन के सभी क्षेत्रों में सफल होंगे और आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे. ये लोग अपने प्रयासों में सफल होंगे. साथ ही ये जीवन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने और अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे. आपको सोने और चांदी में निवेश करने से बहुत ही अनुकूल परिणाम मिलें. 


सिंह
सिंह राशि वालों के लिए अक्षय तृतीया अनुकूल परिणाम लेकर आएगी. इस दौरान आपके सभी रुके हुए कार्य पूरे होने की प्रबल संभावना है और महत्वपूर्ण कार्यों में अधिक विलंब नहीं होगा. सिंह राशि के जातकों पर इस अवधि के दौरान धन की बौछार होगी और ये मौद्रिक लाभ उन्हें अपनी वित्तीय स्थिति को प्रबंधित करने और व्यवस्थित करने में मदद करेंगे.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़ें- यूएई, कतर समेत इन देशों में आज मनाई जा रही ईद, जानें भारत में कब मनाई जाएगी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.