नई दिल्ली. अंक ज्योतिष में अंकों को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इसकी गणना से जातक के आने वाले दिनों से संबंध में भविष्यवाणी की जाती है. किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 3 होता है. अंक ज्योतिष में संख्या 3 पर देवों के गुरु ग्रह बृहस्पति (गुरु) का शासन होता है. धनु और मीन राशि के लोगों पर यह सबसे बड़ा ग्रह शासन करता है. आइए जानते हैं मूलांक 3 से जुड़े जातकों के बारे में कुछ खास बातें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जन्म तारीख के अनुसार जिन जातकों का मूलांक 3 है वे जीवन में बहुत जल्दी काम करना शुरू कर देते हैं. इन लोगों का स्वबाव काफी निडर होता है. ये मन से स्वतंत्र होते हैं और अन्य लोगों के अधीन रहना पसंद नहीं करते हैं. ये लोग बहुमुखी होते हैं और ऊंचे पद पर बेहतर कम करने में सक्षम होते हैं.


मूलांक 3 वालों का व्यक्तित्व
ये लोग जीवन के साथ बहुत रचनात्मक और संतुष्ट होते हैं.
मूलांक 3 वाले लोग जीवन के बारे में एक बेहद सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं. 
ये लोग संवाद करने में बेदह अच्छे होते हैं.
ये दूसरों को अच्छी सलाह देने के लिए जाने जाते हैं.
इन लोगों को जीवन में विविधता की तलाश रहती है.


बनते हैं अच्छे जीवन साथी
मूलांक 3 वाले लोग बहुत अच्छे साथी बनाते हैं. ये लोग अपने साथी को कभी हतोत्साहित नहीं करते हैं. इनका मूलांक 5, 6 और 9 के साथ अच्छी तरह से तालमेल होता है. मूलांक 6 वाले जातक इनके जीवन में स्थिरता लाने का कम करते हैं, जबकि मूलांक 9 वाले इनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं. मूलांक 3 वाले  स्टैंड-अप कॉमेडियन, शेफ, अभिनेता, संगीतकार या यात्रा उद्योग में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


यह भी पढ़िए- पुरुषों से अधिक होशियार होती हैं इस मूलांक की महिलाएं, जानें इनके बारे में खास बातें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.