नई दिल्ली: बांग्लादेश की महिला फुटबॉल टीम ने सैफ महिला चैम्पियनशिप (South Asian Football Federation Championship) में नेपाल को हराते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. यह मैच नेपाल की राजधानी काठमांडू के दशरथ स्टेडिय में खेला जा रहा था. मैच के दौरान बांग्लादेश की प्लेयर कृष्णा रानी सरकार और शमसुन्नाहर जूनियर के गोल की बदौलत बांग्लादेश ने मेजबान नेपाल को शिकश्त दी और खिताब जीता. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेपाल ने किया था भारत को नॉकआउट


सैफ महिला चैम्पियनशिप में बांग्लादेश ने खिताब पर कब्जा जमाने के साथ साथ प्रतियोगिता में लंबे वक्त से चले आ रहे भारत के दबदबे को भी खत्म कर दिया. नेपाल ने पहली बार इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को बाहर का रास्ता दिखाया था. बांग्लादेश के लिए कृष्णा रानी ने 42वें मिनट में दूसरा गोल किया, शमसुन्नहर जूनियर ने 14वें मिनट में पहला गोल किया और 77वें मिनट में एक और स्पेशल फिनिशिंग के साथ बांग्लादेश की जीत सुनिश्चित की. 


बांग्लादेश ने दिखाया शानदार खेल


बारिश की वजह से मैदान गीला होने के बाद भी बांग्लादेश ने मैच में शानदार खेल दिखाया. बांग्लादेश ने पहले ही हाफ में 2-0 की बढ़त बना ली थी. हालांकि 70वें मिनट में नेपाल ने एक गोल के जरिए मैच में बने रहने की कोशिश की, लेकिन 77 वें मिनट में बांग्लादेशी टीम ने एक और गोल करके मैच को अपने नाम किया. 


बांग्लादेश की राष्ट्रपति ने दी टीम को बधाई


बांग्लादेश के राष्ट्रपति, पीएम ने सैफ महिला चैम्पियनशिप 2022 जीतने के लिए महिला फुटबॉल टीम की सराहना की. बांग्लादेश टीम की कप्तान सबीना खातून टूर्नामेंट में आठ गोल के साथ शीर्ष स्कोरर बनीं. 



यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: मोहाली में प्लेइंग 11 में ये क्रिकेटर हो सकते हैं शामिल, जानिए किन खिलाड़ियों पर लगेगा दांव


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.