नई दिल्ली. भाई-बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे अनोखा होता है. इनके बीच जितना अधिक प्यार होता है, उतनी ही नोंक-झोंक भी होती रहती है. दोनों के बीच रुठना और मनाना लगा रहता है. लेकिन कई बार समय के साथ भाई-बहन के रिश्‍तों में तनाव बढ़ जाता है. धीरे-धीरे दोनों के बीच का रिश्‍ता कमजोर पड़ने लगता है. ज्‍योतिष के मुताबिक ब्रहृस्‍पति कमजोर होने से भी भाई-बहन के रिश्‍तों में दरार आ जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, कुछ ऐसी राशियां भी हैं जो भाई-बहन के बीच लड़ाई-झगड़ों का कारण बनती हैं. इसकी वजह से संबंधों से खटास बढ़ जाती है. ज्योतिष में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से दोनों के बीच की दूरी कम हो जाती है और रिश्ते मजबूत होने लगते हैं.


इन राशियों में होती है अधिक लड़ाई
- मेष और वृषभ राशि के भाई-बहनों के बीच टकराव की अधिक संभावना होती है, लेकिन जरूरत पर ये एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं.
- जिन भाई-बहन की राशि कर्क और धनु हैं उनके बीच काफी झगड़ते देखने को मिलते हैं. परिवार की समस्याओं को मिलकर निपटाते हैं.
- मिथुन और कन्या राशियों के लोग काफी बुद्धिमान होते हैं. जिसकी वजह से दोनों के बीच काफी बहस होती है.
- कुंभ राशि के लोग मकर राशि वालों की बातों से सहमत नहीं होते है. ऐसे में दोनों कई बार बिना वजह के भी लड़ते-झगड़ते हुए दिखाई देते हैं.


इन उपायों से मजबूत होंगे रिश्ते
- बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करने से भाई-बहन के रिश्‍ते मजबूत होते हैं.
- हनुमान जी को राखी बांधने से भाईयों का गुस्‍सा धीरे-धीरे शांत होता जाता है.
- किन्नरों को वस्‍त्रों का दान करने से भाई-बहन के बीच का प्रेम बढ़ता है.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


यह भी पढ़िए: Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन पर राशि के अनुसार इन रंगों की बांधें राखी, भाई को होंगे ये फायदे


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़