नई दिल्ली: ज्योतिष के अनुसार बुधवार का दिन भगवान गणेश जी का दिन माना जाता है. शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन हरी चीजों के आसपास रहना चाहिएं. वहीं बुधवार के दिन दिन तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ होता है. हिंदू धर्म के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. तुलसी के पौधे की पूजा करने से धन देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं. ऐसे में आप घर तुलसी का पौधा लगा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुलसी का पौधा 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन तुलसी का पौधा घर लाना या फिर गमले में पौधा लगाना बेहद शुभ होता है. बुधवार के दिन तुलसी का पौधा लगाने से शुभ फल मिलता है. अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो आप बुधवार के दिन तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. 


हरे रंग के कपड़े 
बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. बुधवार का दिन हरे रंग का कपड़ा पहनना बेहद शुभ माना जाता है. बुधवार के दिन हरे रंग कपड़े पहनने से बुध ग्रह अच्छा होता है. बुध ग्रह अच्छा होने पर इंसान जीवन में तरक्की करता है. 


हरा चारा खिलाएं 
बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना बेहद शुभ होता है. गाय को हरा चारा, हरा साग खिलाने से कुंडली में बुध ग्रह अच्छा होता है.  बुध ग्रह अच्छा होता है जीवन में सफलता मिलती है खास धन प्राप्ति के मार्ग खुल जाते हैं. 


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.