Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन खा लें ये हरा पत्ता, धनवान बनने से कोई नहीं रोक पाएगा!
Budhwar Ke Upay: हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश का दिन माना जाता है. बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी का कारक माना जाता है. बुधवार के दिन लाल किताब के इन उपाय को करने से जीवन से पैसों की तंगी दूर होगी.
नई दिल्ली: बुधवार का दिन भगवान गणेश का दिन माना जाता है. वहीं बुधवार का दिन बुध ग्रह से भी संबंधी हैं. अगर बुध ग्रह कुंडली में नीच का होता है तो नौकरी, व्यापार समेत कई चीजों में परेशानी झेलनी पड़ती है. बुधवार के दिन बुध ग्रह को मजबूत बनाने के लिए लाल किताब के द्वारा बताए गए इन उपाय को कर सकते हैं. आइए जानते हैं बुधवार के दिन कौन से उपाय करें.
तुलसी के पत्ते का सेवन
बुधवारके दिन गमले के पास गुरा हुआ तुलती के पत्ते को धोकर खाना बेहद शुभ होता है. ऐसा करने से कुंडली में बुध ग्रह का शुभ प्रभाव मिलता है.
गाय का चारा खिलाना
बुधवार के दिन गाय को चारा खिलाना सबसे उत्तम माना जाता है. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं. इससे न केवल बुध ग्रह अच्छा होगा बल्कि राहू के प्रकोप से भी बच सकते हैं. शाम को सूरज ढ़लने के बाद गाय को हरा चारा खिलाएं. हरा चारा खिलाने से कुंडली में बुध मजबूत होगा वहीं राहू से प्रकोप से भी बचेंगे. लाल किताब के अनुसार बुधवार के दिन एक साथ 100 गाय को चारा खिलाना बेहद उत्तम माना जाता है.
हरा रूमाल
बुधवार के दिन जेब में हरा रूमाल रखना चाहिए. इससे भी बुध ग्रह अच्छा होता है.
कर्ज से छुटकारा पाने के उपाय
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आप बुधवार की रात सूरज अस्त होने के बाद भगवान गणेश की पूजा करें. पूजा में भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं. गणपति जी को दूर्वा चढ़ाने से भगवान जल्दी ही प्रसन्न होते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.