Lunar Eclipse 2023 बुद्ध पूर्णिमा पर साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. शुक्रवार 5 मई 2023 को वैशाख मास की पूर्णिमा को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. इसकी अवधि करीब 4 घंटे 15 मिनट रहेगी. ज्योतिष शास्त्र मे चंद्र ग्रहण को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. कुछ राशियों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ तो कुछ के लिए परेशानी खड़ी करने वाला साबित होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 4 राशियों को रहना होगा सावधान


मेष
इस चंद्र ग्रहण के दौरान मेष राशि के जातकों को सावधानी बरतनी चाहिए. इस दौरान आप गलत फैसले ले सकते हैं क्योंकि आपका मन अशांत रहने की संभावना है. इसके अलावा, यह समय आपकी आर्थिक स्थिति पर हानिकारक प्रभाव डाल सकता है.


वृष
चंद्र ग्रहण के दौरान वृष राशि वालों को चर्चाओं से दूर रहने की सलाह दी जाती है. इसके अतिरिक्त, अपने परिवारों के साथ उनके संबंधों में उतार-चढ़ाव हो सकता है. इसके अलावा, तनाव मानसिक अशांति का कारण बन सकता है.


कर्क
कर्क राशि वालों को अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद सतर्क रहना होगा. कार्यक्षेत्र में आपको कठिन समय का सामना करना पड़ सकता है. कर्क राशि के जातकों को नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.


सिंह
सिंह राशि वालों को छोटे-छोटे निर्णय लेते समय भी सावधानी बरतनी होगी. ऐसा करने से कुछ नकारात्मक होने की संभावना बढ़ जाती है. साथ ही आपको अपने परिवार पर भी अधिक ध्यान देने की जरूरत है.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़ें- Chandra Grahan 2023: मई में लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.