Aaj Ka Rashifal: वृष की आर्थिक स्थिति सुधरेगी, जानिए मेष, मिथुन, कर्क, तुला, धनु, मीन का कैसा रहेगा हाल
Aaj Ka Rashifal: आइये जानते हैं कि आज आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं. आज आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है. ऐसे में आचार्य विक्रमादित्य से जानिए आज का राशिफलः
नई दिल्लीः Aaj Ka Rashifal: आइये जानते हैं कि आज आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं. आज आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है. ऐसे में आचार्य विक्रमादित्य से जानिए आज का राशिफलः
मेष
आज पैसा फंसने का योग है, उधार दिया पैसा फंस सकता है, आज स्वास्थ्य में परेशानी सामने आयेगी, सेहत कुछ नरम रहेगी.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - फिरोजी
उपाय - रोटी का पहला हिस्सा काले कुत्ते को खिलाएं. सरसों के तेल का दान करें .
वृष
आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, संतान को सुख प्राप्त होगा, घर में कोई शुभ कार्य सम्पन्न होगा, जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा. किसी से गिफ्ट न लें.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय - रोटी का पहला हिस्सा काले कौवे को दें .
मिथुन
आज खर्च अत्यधिक होने के योग है, खर्चों के कारण मन में चिंता बढ़ सकती है, आज व्यर्थ के काम बढ़ेंगे, लोगों के काम छोड़ अपने काम पर ध्यान दें.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
उपाय - दिन उड़द के आटे की गोलियं बनाकर मछलियों को डालें.
कर्क
आज लोगों का सहयोग प्राप्त होगा, आपके कार्य दूसरों की मदद से सम्पन्न होंगे, आज स्वास्थ्य परेशान कर सकता है, व्यर्थ जुर्माना करा सकता है.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - क्रीम
उपाय - भगवान शिव के शिवलिंग परबेलपत्र अर्पित करें. गरीब और दिव्यांग को भोजन कराना शुभ रहेगा.
सिंह
आज लापरवाही भारी पड़ने वाली है, कोई बड़ा नुकसान कराने वाली है, आज सेहत एवं त्वचा संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं, खान-पान में सावधानी बरतें.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - फिरोजी
उपाय - भगवती के श्रीचरणों में गुलाब के फूल अर्पित करें. शनिदेव को तेल चढ़ाएं.
कन्या
आज जिद्द के कारण परेशानी होगी, फायदे की जगह नुकसान होगा, खर्चे बढने के योग है, फालतू की चीजों पर खर्च करने से बचें.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय - वट वृक्ष के पेड़ में जल अर्पित करें. तवा, अंगीठी व काले कपड़ेका दान करना शुभ रहेगा.
तुला
आज जीवन साथी का भाग्य साथ देगा, जीवन साथी के सहयोग से आप आगे बढ़ेंगे, मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा, फालतू में चक्कर काटने पड़ेंगे.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - गरीब कन्याओं को दूध और दही का दान दें. साथ ही हनुमान जी के मंदिर जरूर जाएं.
वृश्चिक
आज अनावश्यक चिंता बनी रहेगी, एक के बाद एक परेशानी खड़ी रहेगी, मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा, वे आज आपके अत्यधिक काम आने वाले हैं.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय - पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं. साबूत मसूर सफाई कर्मचार को दान में दें.
धनु
आज आपके हाथों से कोई गलती हो सकती है, कोई जरूरी चीज खो सकते हैं, मन परेशान रहेगा. काम-काज पर भी असर पड़ेगा.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - भूरा
उपाय - अंधे व्यक्ति को भोजन कराना अति लाभकारी रहेगा. चने की दाल कुष्ठ रोगियों को दें.
मकर
आज वाहन परेशानी का कारण बन सकता है, भीड़-भाड़ में सावधानी से गाड़ी चलाएं, आज झगड़ा होने का भय है, वाणी व क्रोध पर काबू रखें.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - सलेटी
उपाय - पक्षियों को बाजरा डालें. श्री शनिदेव के श्रीचरणों में नीले अपराजिता के पुष्प चढ़ाएं.
कुंभ
आज व्यावसायिक कार्य बढ़ेंगे, पर लाभ आज नहीं है, खर्च की अत्यधिकता मन की बेचैनी बढ़ायेगी, खर्च पर नियंत्रण करने का प्रयास करें.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय - उड़द बहते पानी में प्रवाह कर दें. चीटियों को आटा डालें.
मीन
आज सहपाठियों के योग है, परिवार वाले आपसे खुश रहेंगे, सेहत का ध्यान जरूर रखें, खान-पान में सफाई का ध्यान रखें.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - मिट्टी के पात्र में श्रद्धानुसार शहद भरकर मंदिर में रखकर आ जाएं या वीराने में दबा दें.
यह भी पढ़िएः क्या आपकी भी किस्मत ऐन मौके पर दे जाती है धोखा, ये उपाय देंगे लाभ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.