Aaj Ka Rashifal: मकर राशि वालों पर आज विरोधी हावी रहेंगे, जानें मेष, वृष, मिथुन का आज कैसा रहेगा दिन
Aaj Ka Rashifal: आइये जानते हैं कि आज 4 जून दिन शनिवार को आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला है. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है. आचार्य विक्रमादित्य से जानिए आज का राशिफलः
नई दिल्ली: आइये जानते हैं कि आज 4 जून दिन शनिवार को आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला है. आज आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है. आचार्य विक्रमादित्य से जानिए आज का राशिफलः
मेष
आज के दिन भी परिस्थितियां आपके पक्ष में ही रहेंगी. व्यवसाय में आज कुछ महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ेंगे. इसका शुभ परिणाम आने वाले समय में मिलेगा. वरिष्ठों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. अनैतिक कार्यों से दूर रहने का प्रयास करें.
शुभ अंक - 5, शुभ रंग - हरा
उपाय - घर के मुख्य दरवाजे पर सिंदूर का एक स्वास्तिक बनायें.
वृष
व्यवसाय में आज आशाजनक प्रगति नहीं होगी. बढ़ते खर्च से परेशानी बढे़गी. निवेश आज करने के लिये दिन उपयुक्त है. शीघ्र ही इसका लाभदायक परिणाम देखने को मिलेगा. अनचाहे काम से परेशान होंगे. कार्यों को निपटाने का प्रयास करेंगे.
शुभ अंक - 3, शुभ रंग - पीला
उपाय - शारीरिक श्रम करने वालों को आर्थिक दान देना शुभ रहेगा.
मिथुन
आज आप अपनी बुद्धि कौशल का लाभ उठाने में सक्षम रहेंगे. आज आपकी मानसिक परेशानियां बढ़ सकती है. दूसरों पर आश्रित रहना पड़ सकता है. मेहनन के अनुकूल कमाई नहीं होगी. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा.
शुभ अंक - 9, शुभ रंग - लाल
उपाय - सुंदरकांड का पाठ करना शुभ रहेगा.
कर्क
आज परिस्थितियां विपरित रहेंगी. लेन देन को लेकर विवाद हो सकता है. आज किसी पर आंख मुंदकर विश्वास नहीं करें. आय के स्रोत कम हो सकते हैं. परिवार में भी लोग आपसे संतुष्ट रहेंगे. सेहत में सुधार होगा.
शुभ अंक - 4, शुभ रंग - सलेटी
उपाय - शमी या पीपल वृक्ष की जड़ के एक सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
सिंह
आज का दिन आपके लिये मिला जुला रहेगा. आलस्य के कारण कार्यों को कल के लिए टाल देंगे. आज आपका नया संबंध विकसित होगा. दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा. दान पुण्य कर सकते हैं.
शुभ अंक - 8, शुभ रंग - नीला
उपाय - ओम शं शनैश्चराय नमः का उच्चारण करें.
कन्या
आज असंतुष्टी का भाव रहेगा. दूसरों पर दोष मढ़ सकते हैं. आप आप किसी महत्वपूर्ण कार्य की अनदेखी करेंगे. लोगो का आपके प्रति स्वभाव उग्र रहेगा.
शुभ अंक - 2, शुभ रंग - सफेद
उपाय - शिवलिंग पर जल में तिल मिलाकर अर्पित करें.
तुला
आज आप किसी भी कार्य को लेकर बहुत ज्यादा ही गंभीर रहेंगे. घरेलू मामलों को नजरअंदाज करना भारी पड़ेगा. आज बाहर समय बिताना पसंद करेंगे. नयी चुनौतियां मिल सकती है. सहकर्मियों के साथ तलामेल बनाये रखें. परिजनों की बात पर गंभीरतापूर्वक विचार करें.
शुभ अंक - 5, शुभ रंग – पिंक
उपाय - तेल का छाया दान करना शुभ रहेगा. एक कटोरी में तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें. फिर उसे किसी जरूरतमंद को दान कर कर दें.
वृश्चिक
आज बडे़ निवेश करने से बचें. गलतफहमी के कारण बड़ा नुकसान हो सकता है. व्यावसायिक मामाले ंमें आज सफल रहेंगे. पुराना दिया हुआ उधार आज वापस मिल सकता है. धैर्य से काम लें.
शुभ अंक - 1, शुभ रंग - नारंगी
उपाय - उगते सूर्य को अर्ध्य दीजिए.
धनु
आज का दिन आपके मन के अनुरूप रहेगा. कहीं घूमने जा सकते हैं. गलत निर्णय लेने से आर्थिक नुकसान होगा. आज आप अपने मन की बात सुने. दूसरे के प्रभाव में आकर अपने विचार नहीं बदलें. धन का अतिरिक्त खर्च होने से परेशानी बढ़ेगी. सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं.
शुभ अंक - 6, शुभ रंग - गुलाबी
उपाय – लोहे का दान करें.
मकर
आज आप पर विरोधी हावी रहेंगे. काम काज के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. सार्थक परिणाम सामने आयेगा. आज आपके मन में परोपकार की भावना जगेगी. कार्य क्षेत्र बदलने का विचार करेंगे. व्यवसाय में लाभ होगा.
शुभ अंक - 3, शुभ रंग - केसरिया
उपाय - माता लक्ष्मी को लाल पुष्प अर्पित करें.
कुंभ
आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा. आज दिन भर भाग दौड़ बनी . आज आपकी आध्यात्म के प्रति रूचि बढ़ सकती है. धन लाभ के लिये परिश्रम ज्यादा करना पड़ेगा लेकिन परिणाम आशाजनक ही रहेंगे. निवेश करने का उचित समय नहीं है. अधूरे कार्याें को पूरा कर सकते हैं.
शुभ अंक - 9, शुभ रंग - लाल
उपाय - हनुमान जी को चोला अर्पित करें.
मीन
आज के दिन आपको आशा के विपरीत फल मिलेंगे. भावुकता अधिक रहेगी. धन लाभ अनिश्चित रहेगा. सहकर्मी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. परिजन आपसे अधिक उम्मीद लगायेंगे. वरिष्ठो के मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा.
शुभ अंक - 7, शुभ रंग - क्रीम
उपाय - आज काले जूते को किसी जरूरतमंद को दे दें.
ये भी पढ़िए- विधि-विधान से पूजन करने पर धन बरसाती हैं मां लक्ष्मी, जानिए लक्ष्मी मंत्र व पूजा की सही विधि
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.