COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली: Daily Panchang: आज कार्तिक पूर्णिमा है और कार्तिक मास की अंतिम तिथि है. धर्म-शास्त्रों में सभी मास में कार्तिक माह सर्वश्रेष्ठ और पवित्र माना गया है. कार्तिक की पूर्णिमा विशेष तौर पर खास मानी जाती है. कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान, दीपदान और व्रत कर भगवान विष्णु की पूजा से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है. विष्णु पुराण के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर ही भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार धारण किया था. यह श्रीहरि का पहला अवतार माना जाता है.


माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन जो भक्त पूरी श्रद्धा भाव से पूजा करते हैं, उन्हें अपनी सभी समस्याओं से राहत मिलती है. यहां तक कि जन्म कुंडली में मौजूद दोषों को भी इस दिन पूजा करके दूर किया जा सकता है.


आज के पंचांग में व्रत और त्योहार, गुप्त मनोकामना पूरी करने के उपाय व भविष्यवाणी के बारे में भी जानिए.


आज का पंचांग
कार्तिक - शुक्ल पक्ष- पूर्णिमा तिथि 04.32 बजे तक, इसके उपरांत प्रतिपदा तिथि - मंगलवार
नक्षत्र - भरणी नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग- व्यतिपात योग
चन्द्रमा का मेष राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त- 11.48 बजे से 12.32 बजे तक
राहु काल- 02.55 बजे से 04.18 बजे तक


त्योहार
कार्तिक पूर्णिमा, चन्द्र ग्रहण, गुरु नानक जयंती


गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए क्या करें?
आज कार्तिक पूर्णिमा है. इसलिए प्रातःकाल 8 बजे से पहले या सायं 7 बजे के बड नदी में स्नान करने के बाद बालू का नौ पिंड बनायें और उन सभी पिंडों के सामने घी का दीपक जलाते हुए अपनी मनोकामना का स्मरण करें. अंत में सभी पिंडों को नदी तें प्रवाहित कर दें.


आज की भविष्यवाणी
यह पूर्णिमा भरणी युक्त है.
अश्विनी-भरणी का बने पूनम से संयोग..
उड़द, ज्वार, मकई, मटर, महंगाई अरू रोग..
उपरोक्त फसलों में अगले सालों में अच्छी तेजी आयेगी.
 
इसे भी पढ़िए- Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण पर इन बातों का रखें ध्यान, भूलकर भी न करें ये काम


ये भी पढ़ें- Chandra Grahan 2022: इन राशियों के लिए चंद्र ग्रहण के अगले 30 दिन बेहद अशुभ, 5 ग्रह बदल रहे चाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.