नई दिल्लीः Daily Panchang 9th July 2021: आज का पंचांग आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. आज माता लक्ष्मी की पूजा से समृद्धि आती है
आज पितृ कार्य अमावस्या की पुण्यतिथि है. आज आर्द्रा नक्षत्र है. लाल कपड़े में 2 इलायची देवी मंदिर में रखने से गुप्त मनोकामना पूरी होगी. पंचांग में और क्या है खास बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंचाग (Daily Panchang)
दिन- शुक्रवार
तिथि- अमावस्या
महीना- आषाढ़, कृष्ण पक्ष


आज माता लक्ष्मी की पूजा से समृद्धि आती है
आज पितृ कार्य अमावस्या पुण्य है


आज आर्द्रा नक्षत्र है


शुभ मुहूर्त
सुबह 10:05 से 11:15 तक
फिर शाम 5:18 से 6:34 तक शुभ काम करें


लाल कपड़े में 2 इलायची देवी मंदिर में रखने से गुप्त मनोकामना पूरी होगी


राहुकाल
सुबह 10:50 से 12:30 तक शुभ काम ना करें


आद्रा नक्षत्र का फल
यदि किसी का जन्म आर्द्रा नक्षत्र में हुआ है तो वह कर्तव्यनिष्ठ, कठोर परिश्रमी और सौंपे गए काम को पूरी ज़िम्मेदारी से निभाने वाला है. वह जन्मजात जीनियस हैं, क्योंकि राहु–इस नक्षत्र का स्वामी–एक शोधकारक ग्रह है. इससे व्यक्ति में विविध विषयों का ज्ञान पाने की एक भूख-सी है. 


आषाढ़ अमावस्या व्रत एवं धार्मिक कर्म
हर अमावस्या की भांति आषाढ़ अमावस्या पर भी पितरों के तर्पण का भी विशेष महत्व है. इस दिन किये जाने वाले धार्मिक कर्मकांड इस प्रकार हैं-


इस दिन नदी, जलाशय या कुंड आदि में स्नान करें और सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद पितरों का तर्पण करें.
पितरों की आत्मा की शांति के लिए उपवास करें और किसी गरीब व्यक्ति को दान-दक्षिणा दें.
अमावस्या के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक लगाएं और अपने पितरों को स्मरण करें. पीपल की सात परिक्रमा लगाएं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.