Dev Uthani Ekadashi 2023: नवंबर में इस तारीख से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, ये है विवाह का अति शुभ मुहूर्त
Dev Uthani Ekadashi 2023 Date: आगामी 23 नवंबर को को 5 महीने के चातुर्मास की अवधि पूरी हो रही है. इसी तारीख को श्री हरि योग निद्रा से बाहर आ जाएंगे. 23 से 30 नवंबर के बीच विवाह के 6 शुभ मुहूर्त हैं. 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी को अबूझ सावा रहेगा
नई दिल्ली: Dev Uthani Ekadashi 2023 Date: हिंदू धर्म में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार किया जाता है. दरअसल, हिंदू धर्म में विवाह केवल रस्म नहीं है, बल्कि संस्कार माना जाता है. बीते पांच महीने से विवाह का कोई भी योग नहीं था. लेकिन आगामी 23 नवंबर को को 5 महीने के चातुर्मास की अवधि पूरी हो रही है. इसी तारीख को श्री हरि योग निद्रा से बाहर आ जाएंगे. 23 से 30 नवंबर के बीच विवाह के 6 शुभ मुहूर्त हैं.
देवोत्थान एकादशी
कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवोत्थान, देवउठनी या प्रबोधिनी एकादशी कहा जाता है. यह दिवाली के बाद आती है. दरअसल, आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयन करते हैं और कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को वे उठते हैं. यही कारण है कि इसे देवोत्थान एकादशी कहा जाता है. इस दिन से सारे मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. इस दिन तुलसी विवाह भी होता है. 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी को अबूझ सावा रहेगा.
विवाह शुभ मुहूर्त 2023
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 22 नवंबर को 11 बजकर 3 मिनट पर शुरू होगी और 23 नवंबर को 9 बजकर 1 मिनट पर खत्म होगी. यह विवाह का सबसे बड़ा मुहूर्त है. हिंदू पंचांग के अनुसार नवंबर में विवाह के 6 शुभ मुहूर्त हैं. इनमें 23, 24, 25, 27, 28 और 29 नवंबर शामिल हैं. जबकि दिसंबर में 7 विवाह मुहूर्त हैं. इनमें 5, 6, 7 8, 9, 11 और 15 दिसंबर शामिल हैं. बता दें कि 16 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक धनु के सूर्य खरमास में विवाह बंद रहेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Ravi Pushya Yoga 2023: धनतेरस पर 400 साल बाद बन रहा 'महासंयोग', इन 4 राशियों पर मेहरबान रहेंगे कुबेर देवता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.