नई दिल्ली: Dev Uthani Ekadashi 2024 Vrat Date: हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी को महत्वपूर्ण माना जाता है. देवउठनी एकादशी की शुरुआत के साथ ही हिंदू धर्म में विवाह की बेला भी शुरू हो जाती है. एकादशी के दिन महिलाएं व्रत भी रखती हैं. आइए, जानते हैं कि एकादशी की तारीख कब है और इसका शुभ मुहूर्त कितने बजे है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चार माह की लंबी निद्रा से उठेंगे विष्णु
देव उठनी एकादशी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में आती है. इस तिथि को प्रबोधिनी एकादशी और देवुत्थान एकादशी भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि देवउठनी एकादशी को भगवान विष्णु चार माह की लंबी निद्रा से जागते हैं. इस दिन चातुर्मास का समापन भी होगा. इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु सृष्टि के संचालन की जिम्मेदारी फिर संभाल लेते हैं.

मांगलिक कार्यों की शुरुआत
देवउठनी एकादशी के दिन से ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. इस दिन से विवाह, सगाई, गृह प्रवेश और मुंडन जैसे शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. इस दिन व्रत रखकर आप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं.

देवउठनी एकादशी तिथि (Dev Uthani Ekadashi Date)
वैदिक पंचांग की मानें तो इस साल देवउठनी एकादशी की तिथि की शुरुआत 11 नवंबर, 2024 की शाम 6:46 बजे शुरू होगी. इस तिथि का समापन 12 नवंबर, 2024 को शाम 4:04 बजे होगा. उदया तिथि के अनुसार, देवउठनी एकादशी का व्रत 12 नवंबर, 2024  (मंगलवार) को रखा जाएगा.

देवउठनी एकादशी पारण शुभ मुहूर्त
एकादशी के व्रत के पारण का शुभ मुहूर्त 13 नवंबर को सुबह 6:42 बजे शुरू होगा, जो 8:51 बजे तक रहेगा. भक्तों के पास व्रत का पारण करने के लिए 1 घंटा और 1 मिनट का वक्त होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Ganga Snan 2024 Date: 15 या 16 नवंबर, आखिर कब है गंगा स्नान? जानें सही डेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.