Ganga Snan 2024 Date: 15 या 16 नवंबर, आखिर कब है गंगा स्नान? जानें सही डेट

Ganga Snan 2024 Date: गंगा स्नान का दिन बेहद महत्व रखा है. इस दिन स्नान करने और दान करने से पापों से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा, इन्हें मोक्ष भी प्राप्त होता है. आइए, जानते हैं कि गंगा स्नान कब है?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 8, 2024, 01:34 PM IST
  • नवंबर महीने में गंगा स्नान की तारीख
  • किसी भी पवित्र नदी में स्नान कर सकते हैं
Ganga Snan 2024 Date: 15 या 16 नवंबर, आखिर कब है गंगा स्नान? जानें सही डेट

नई दिल्ली: Ganga Snan 2024 Date: हिंदू धर्म में गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. कार्तिक माह में गंगा स्नान होता है और दान किया जाता है. कार्तिक माह में किसी खास दिन गंगा स्नान किया जाता है, तो आपको विशेष फल प्राप्त होगा. आइए, जानते हैं कि इस साल नवंबर महीने में गंगा स्नान कब और कितनी तारीख को है?

पापों से मुक्ति मिलेगी
धार्मिक मान्यता है कि मोक्षदायिनी देवी यानी मां गंगा की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है. इससे आपको मोक्ष प्राप्त होता है. गंगा स्नान वाले दिन आपको स्नान-दान, दोनों करने चाहिए. 

कब है गंगा स्नान?
वैदिक पंचांग की मानें तो 15 नवंबर 2024 को सुबह 06:19 बजे से कार्तिक पूर्णिमा की तिथि शुरू हो जाएगी. इसका समापन अगले दिन यानी 16 नवंबर, 2024 को सुबह 2:58 बजे होगा. उदया तिथि पर 15 नवंबर, 2024 को कार्तिक पूर्णिमा यानी गंगा स्नान किया जाएगा.

गंगा स्नान और दान का शुभ मुहूर्त
गंगा स्नान और दान मुहूर्त: गंगा स्नान के लिए 15 नवंबर, 2024 को शुभ मुहूर्त सुबह 4:58 बजे से लेकर सुबह 5:51 बजे तक है. 
सत्यनारायण पूजा मुहूर्त: 15 नवंबर, 2024 को सुबह 6:44 बजे से लेकर सुबह 10:45 बजे तक सत्यनारायण पूजा के लिए शुभ मुहूर्त है.
देव दीपावली पूजा मुहूर्त: देव दीपावली पूजा का मुहूर्त शाम 5:10 बजे से लेकर रात 7:47 बजे तक है.
लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त: 15 नवंबर, 2024 को रात 11:39 बजे से लेकर 16 नवंबर को सुबह 12:33 बजे तक है. 
चंद्रोदय: 15 नवंबर, 2024 को शाम 4:05 बजे चंद्रोदय होगा.

गंगा स्नान न कर पाएं तो क्या करें?
गंगा स्नान के दिन आप पवित्र नदी में स्नान नहीं जा सकते, तो ब्रह्म मुहूर्त में नहाते हुए बाल्टी में थोड़ा-सा गंगाजल मिला दें. इसके बाद सूर्य को इस जल से अर्घ्य दें.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Guruwar ke Upay: गुरुवार को हल्दी से कर लें ऐसे टोटके, जिंदगी में आने लगेंगी एक के बाद एक खुशियां!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़