नई दिल्ली. धनतेरस दिवाली के पांच दिवसीय लंबे त्योहार की शुरुआत का प्रतीक है. धनतेरस के दिन कुछ नया और मूल्यवान खरीदना सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंन्थन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस तिथि को धनतेरस या धनत्रयोदशी के नाम से जाना जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनतेरस के दिन सोना-चांदी का सामान, बरतन, भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की मूर्ति खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन कई ऐसी चीजे हैं जिनको खरीदने से बचना चाहिए.  यदि आप दुर्भाग्य में नहीं पड़ना चाहते हैं, तो दिन किसी को कर्जदेने और लेने से बचें. आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें.


लोहे का सामान
धनतेरस आपके लिए लोहा या उससे बने उत्पादों को खरीदने के लिए आदर्श दिन नहीं है. धनतेरस पर लोहा खरीदने से धन कुबेर की कृपा नहीं मिलती है.


स्टील के बर्तन
धनतेरस पर स्टील के बर्तन खरीदने से बचना चाहिए. यह लौह मिश्र धातु का एक रूप है, इसलिए इसके बदले पीतल कांस्य या तांबे जैसे अन्य धातु के विकल्प पर विचार कर सकते हैं.


नुकीली चीज
धनतेरस के दिन कोई भी नुकीली या धारदार चीज खरीदने से बचना चाहिए. इस दिन चाकू या कैंची जैसी वस्तुएं खरीदने से कंगाली आती है.


तेल
इस दौरान तेल खरीदना बेहद अशुभ माना जाता है. ऐसे में आप त्योहार से पहले घर में तेल खरीद कर रख सकते हैं.


काला रंग का सामान
हिंदू धर्म में काले रंग को अशुभ रंग माना जाता है. दिवाली सबसे बड़ा हिंदू त्योहार है, इसलिए किसी भी तरह की काले रंग के सामान को खरीदने या पहनने से बचना चाहिए.


कांच का बर्तन
कांच राहु से जुड़ा हुआ है इसलिए धनतेरस पर इसे खरीदने या उपहार में देने से बचना चाहिए. धनतेरस के दिन कांच खरीदने से घर में मुश्किलें आती हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- Kartik Purnima 2022: कार्तिक मास में ग्रहों के अनुसार करें दान, कुंडली में अल्पायु योग होगा समाप्त


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.