इस साल कब पड़ेगी दिवाली? यहां जानें तारीख और पूजन का समय
Diwali 2022: हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार विशेष महत्व होता है. सालभर लोग दिवाली का बेसर्बी से इंतजार करते हैं. देशभर में दिवाली का त्योहार धूम-धाम से मनाया जाता है. दिवाली का त्योहार पांच दिनों तक चलने वाला त्योहार है. आइए जानते हैं दिवाली का त्योहार 2022 में कब है? दिवाली के बाद के त्योहार कब है?
नई दिल्ली: Diwali 2022: हिंदू धर्म में दिवाली का विशेष महत्व होता है. सालभर लोगों को दिवाली का इंतजार रहता है. इस दिन लोग अपने घर में मां लक्ष्मी का स्वागत करते हैं. दिवाली का त्योहार पांच दिनों तक चलने वाला त्योहार है. यह धनतेरस, छोटी दिवाली, दीपावली, भाई दूज और गोवरधन पूजा है. ऐसे में हर किसी को दिवाली का बेसर्बी से इंतजार रहता है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि साल 2022 में दिवाली का त्योहार किस दिन है. क्योंकि देशभर में दिवाली की तैयारियां कई महीने पहले से शुरू हो जाती है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा की जाती है. मान्यता के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में लक्ष्मी का आगमन बना रहता है. लोग अभी से इंटरनेट पर दिवाली कब है सर्च कर रहे हैं. ऐसे में हम इस लेख में आपको बताएंगे साल 2022 में दिवाली कब है.
2022 में दिवाली कब है? (Diwali 2022 Date )
हिंदु पंचाग के अनुसार दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को है. इस दिन सोमवार का दिन है. दिवाली के त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होगी. 22 अक्टूबर को घनतेरस, 23 अक्टूबर को छोटी दिवाली, 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 26 अक्टूबर को भाई दूज है.
दिवाली पूजा शुभ मुहूर्त्त
हिंदु पंचाग के अनुसार शुभ मुहूर्त्त के दौरान मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. वहीं घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में आप अभी मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त्त नोट कर लें. साल 2022 में दिवाली के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त् 24 अक्टूबर को 6 बजकर 54 मिनट से 8 बजकर 16 मिनट तक है. दिवाली के दिन टोटल 1 घंटे 21 मिनट तक का समय पूजा करने के लिए बेहद शुभ होगा.
छठ पूजा कब है
बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड राज्य में छठ का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है. छठ पूजा दिवाली के 6 दिन बाद होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार छंठ पूजा कार्तिक माह की 30 अक्टूबर 2022 को है. छठ पूजा धूमधाम के साथ 4 दिनों तो मनाई जाती है.
नहाय-खाय
छठ पूजा की शुरुआत नहाय- खाय से होती है. इस साल 2022 मे नहाय-खाय 30 अक्टूबर 2022 को है.
खरना
छठ के दूसरे दिन खरना का त्योहार होता है. इस दिन व्रत रखा जाता है शाम के समय गुड़ की खीर बनाई जाती है.
सूर्य देव की पूजा
छठ के तीसरे दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है. इस दिन शाम के समय महिलाएं नदी में भगवान सूर्य की अर्घ्य देती हैं. चौथे दिन महिलाएं उगते हुए सूर्य देवन को जल अर्पित करती है.
इसे भी पढ़ेंः Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा के दिन करें इन चीजों का दान, जानें तिथि, पूजा विधि और महत्व
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.