स्फटिक माला से 11 दिन करें ये तंत्र क्रिया, दरिद्रता हो जागी दूर, पैसों की होगी बरसात
यदि सिद्ध प्राण-प्रतिष्ठित मोती-शंख अपने पूजा स्थान में स्थापित किया जाए तथा उसमें जल भरकर लक्ष्मी के चित्र पर चढ़ाया जाए तो लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आर्थिक उन्नति होना प्रारंभ हो जाती है.
नई दिल्ली. मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. मां को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. मोती शंख के जरिए भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है. बुधवार को सुबह स्नान करके साफ वस्त्र में अपने सम्मुख मोती शंख रखें. उसके बाद उस पर केसर से स्वास्तिक का चिह्न बनाकर 'श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः' मंत्र का जाप करें. मंत्र का जाप स्फटिक माला से ही करें. ऐसा करने से व्यक्ति की दरिद्रता दूर हो जाती है.
मंत्रोच्चार के साथ एक-एक चावल इस शंख में डालते जाएं. चावल के दाने टूटे हुए न हो. इस उपाय को लगातार 11 दिनों तक करें. प्रतिदिन एक माला का जप करें उन चावलों को एक सफेद रंग के वस्त्र की थैली में रखकर 11 दिनों के पश्चात चावल के साथ शंख को भी उस थैली में रखकर तिजोरी में रखें.
मोती शंख के आयुर्वेदिक प्रयोग
आयुर्वेद की दृष्टि से मोती शंख का बड़ा महत्व है. इस शंख की संरचना कुछ इस प्रकार है कि इसमें जल भरकर रखने पर शंख और जल के बीच रासायनिक प्रक्रिया होती है. जिसके परिणामस्वरूप इसमें भरे जल में चमत्कारिक औषधीय गुण आ जाते हैं.
चेहरे की झुर्रियां मिटाता है मोती शंख
रातभर मोती शंख में रखे हुए जल में सामान्य जल मिलाकर सुबह-सुबह इससे आंखें धोई जाए तो आंखों की रोशनी बढ़ती है. यदि लगातार कुछ महीनों तक ऐसा किया जाए तो नंबर का चश्मा भी उतर जाता है और आंखें स्वस्थ हो जाती है. प्रातःकाल स्नान करते समय पानी में थोड़ी सी मात्रा मोती शंख में रखे हुए जल की मिला ली जाए तो पूरे शरीर पर एक अद्भुत चमक आ जाती है. मोती शंख को हल्के हाथों के आंखों के नीचे के काले घेरों पर रगड़ा जाए तो काले घेरे समाप्त हो जाते हैं. मोती शंख को चेहरे पर धीरे-धीरे रगड़ने से चेहरे की झुर्रियां मिट जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Vastu Shastra: अपनी तिजोरी में रखें ये खास चीज, रुपये-पैसे की नहीं होगी कभी कमी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.