नई दिल्ली:  कार्तिक पूर्णिमा इस साल 15 नवंबर को है. कार्तिक मास को सभी महीनों में बेहद शुभ व फलदायी माना गया है. इस दिन देव दीपावली मनाया जाता है.  मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान व दान करने से इस पूरे महीने के गए पूजा-पाठ के बराबर फल मिलता है. चलिए जानते हैं देव दीपावली के दिन राशियों के अनुसार क्या दान करना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवान शिव बने थे त्रिपुरारी 
 पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक महाबलशाली असुर का वध इसी दिन किया था. इससे देवताओं को इस दानव के अत्यानचारों से मुक्ति मिली और देवताओं ने खुश होकर भगवान शिव को त्रिपुरारी नाम दिया.


भगवान विष्णुं का प्रथम अवतार 
 पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि भगवान विष्णुव का प्रथम अवतार भी इसी दिन हुआ था. प्रथम अवतार के रूप में भगवान विष्णुष मत्स्य यानी मछली के रूप में प्रकट हुए थे. इस दिन सत्यनारायण भगवान की कथा करवाकर जातकों को शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.


कार्तिक पूर्णिमा पर तिल स्नान से मिलेगी शनि दोषों से राहत
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर तिल जल में डालकर स्नान करने से शनि दोष समाप्त होंगे. खासकर शनि की साढ़ेसाती. वही कुंडली में पितृ दोष, चांडाल दोष, नदी दोष की स्थिति यदि है तो उसमें भी शीघ्र लाभ होगा.


भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास बता रहे हैं कि राशि अनुसार आपको किन चीजों का दान करना चाहिए 
मेष-गुड़ 
वृष- गर्म कपड़ों 
मिथुन-मूंग की दाल 
कर्क-चावल 
सिंह-गेहूं 
कन्या-हरे रंग का चारा 
तुला भोजन 
वृश्चिकृ- गुड़ और चना 
धनु-गर्म खाने की चीजें, जैसे बाजरा,
मकर-कंबल 
कुंभ-काली उड़द की दाल 
मीन- हल्दी और बेसन की मिठाई


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.


ये भी पढ़ें- Eknath Shinde: महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे से बीच सड़क बदतमीजी, गद्दार कहे जाने पर गाड़ी से उतरकर कांग्रेस कार्यलय जा पहुंचे


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.