सपने में दिखती है अलमारी तो आपकी जिंदगी में होने वाली है ये बड़ी चीज
सोते समय सपने आना सामान्य बात है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में सपनों का मतलब भी बताया गया है. इन्हें आपके जीवन में आने वाले संकेत के तौर पर भी देखा जाता है. स्वप्न विज्ञान को लेकर सवालों का जवाब दे रहे हैं आचार्य विक्रमादित्यः
नई दिल्लीः सोते समय सपने आना सामान्य बात है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में सपनों का मतलब भी बताया गया है. इन्हें आपके जीवन में आने वाले संकेत के तौर पर भी देखा जाता है. स्वप्न विज्ञान को लेकर सवालों का जवाब दे रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य..
सपने में अलमारी देखने के हैं दो संकेत
राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले मनवीर सवाई पूछते हैं कि उन्होंने सपने में अलमारी देखी है. इसके क्या संकेत हैं. इस पर आचार्य बताते हैं कि सपने में अलमारी देखने के दो संकेत निकलते हैं. अगर अलमारी खुली है तो इससे धन हानि का योग बनता है. खर्च का योग बनता है.
वहीं, अगर अलमारी बंद है तो यह शुभ माना जाता है. बंद अलमारी देखने से समृद्धि के योग बनते है. लाभ के योग बनते हैं.
सपने में बॉडीगार्ड दिखना शुभ संकेत नहीं
गेटर नोएडा से पवन ठाकुर पूछते हैं कि वह सपने में एक बॉडीगार्ड के साथ चल रहे हैं. इसके क्या संकेत हैं. आचार्य इसका जवाब देते हैं कि सपने में बॉडीगार्ड के साथ चलना शुभ संकेत नहीं है. ऐसे सपने में नकारात्मक योग बनाते हैं. आपके मन में किसी तरह एक डर बना हुआ है और आप हमेशा किसी खतरे को लेकर आशंकित रहते हैं.
यहां तक कि घर से बाहर निकलते समय में आपके मन में अपनी सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठते हैं.
ऐसे लोगों को जिंदगी में मिलता है धोखा
वहीं, हस्त विज्ञान को लेकर अहमदाबाद से रजनी पटवाल पूछती हैं कि ह्रदय रेखा के अंतिम सिरे पर एक तिल का निशान है तो उसका जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है. इस पर आचार्य बताते हैं कि अगर किसी जातक की हथेली में ह्रदय रेखा के अंतिम सिरे पर तिल का निशान है तो जातक को जीवन में बहुत धोखा मिलता है.
इसे भी पढ़ें- इन आसान उपायों से दूर होगी घर की दरिद्रता और क्लेश, आएगी समृद्धि
उसके साथ इतना ज्यादा विश्वासघात होता है कि एक समय के बाद वह लोगों पर विश्वास करना ही बंद कर देता है. परिस्थितियों के अनुसार उसके विचारों में बदलाव आ जाते हैं. ऐसा जातक फिर बहुत ही संकीर्ण विचारों का हो जाता है. वह शक की दृष्टि से लोगों को देखने लगता है. इससे उसका नुकसान भी भरपूर होता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.