नई दिल्ली: Dream Interpretation: सपने देखना एक स्वाभाविक क्रिया है और हर सपने का अर्थ भी होता है. सपने हमेशा सच नहीं होते हैं. सपने हमारे अवचेतन मन की अभिव्यक्ति हो सकते हैं. हमें भविष्य के बारे में चेतावनी दे सकते हैं. सपने हमें अपनी गलतियों से सीखने में मदद कर सकते हैं.  सोते समय सपने में पैसा देखना. सपने में पैसा देख कर हर व्यक्ति खुश हो जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में पैसे देखने का मतलब शुभ और अशुभ दोनों हो सकता है. यह सपने में पैसे किस परिस्थिति में दिखते हैं, इस पर निर्भर करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपने में धन लाभ के संकेत
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में यदि आपको नए नोट दिखते हैं, तो यह धन लाभ का शुभ संकेत है. यदि आप सपने में खुद को बैंक में पैसा जमा करते हुए देखते हैं, तो यह भी धन लाभ का संकेत है. यदि सपने में कोई आपको पैसा देता है, तो यह भी धन लाभ का संकेत है. यदि आप सपने में अपने आप को पैसे हवा में उछालते हुए देखे तो यह स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस सपने का मतलब है कि आप पैसों के मैनेजमेंट को लेकर लोगों को सही सलाह देने वाले हैं.


सपने में धन हानि का संकेत
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में यदि आपको फटे या गंदे नोट दिखते हैं, तो यह धन हानि का संकेत है. यदि सपने में आप अपना पैसा खो देते हैं, तो यह सपने धन हानि का संकेत है. यदि सपने में आप किसी से पैसा चुराते हैं, तो यह भी धन हानि का संकेत है. यदि सपने में आप पैसा गिनते हैं, तो यह आपके आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने का संकेत है. यदि सपने में आप किसी से पैसा उधार लेते हैं, तो यह आपके आर्थिक संकट का संकेत है. ऐसा होने से आपके बनते हुए कामों में रुकावट आ सकती है. ऐसे में आप लेनदेन, निवेश और कमाई में सावधानी बरतें.


 (Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)