सपने में प्लेन देखने का क्या है मतलब, जानिए ऐसा सपना शुभ है या अशुभ
Dream Science: नींद में आने वाले सपनों का अपना मतलब होता है. ये भविष्य को लेकर संकेत देते हैं और बताते हैं कि जीवन में शुभ होने वाला है या अशुभ. ऐसे में आचार्य विक्रमादित्य से जानिए सपने में प्लेन देखने का मतलब क्या है.
नई दिल्लीः Dream Science: नींद में आने वाले सपनों का अपना मतलब होता है. ये भविष्य को लेकर संकेत देते हैं और बताते हैं कि जीवन में शुभ होने वाला है या अशुभ. ऐसे में आचार्य विक्रमादित्य से जानिए सपने में प्लेन देखने का मतलब क्या है.
सपने में विमान देखने का अर्थ क्या है
सहारनपुर से जगनदीप कटारा लिखते हैं कि उन्होंने सपने में विमान देखा है. इसके क्या संकेत हैं? इस पर आचार्य कहते हैं कि सपने में विमान देखना शुभ संकेत माना जाता है. इसका सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर पड़ सकता है. जल्दी ही आपका भाग्योदय होने वाला है. आपको कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है. ऐसे सपने शुभ योग बनाते हैं.
सपने में परीक्षा कक्ष देखना कैसा होता है
बिहार के सासाराम से अश्विनी कुमार पूछते हैं कि उन्होंने सपने में खुद को परीक्षा कक्ष में देखा है. इसके क्या संकेत हैं? इस पर आचार्य बताते हैं कि सपने में परीक्षा भवन में देखना, परीक्षा देते हुए देखना शुभ संकेत नहीं माना जाता है. यह संकेत देता है कि आप दूसरों की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर रहे हैं.
आप अपनी शर्तों पर जीवन जीने की अपेक्षा दूसरों पर निर्भरता की जिंदगी जी रहे हैं और आपको खुद से समझौता करना पड़ रहा है. यही आपकी सबसे बड़ी कमजोरी आने वाले समय में बड़ी चुनौती बन सकती है. यह सपना आपको संकेत दे रहा है, इशारा कर रहा है, स्वयं को बदलने के लिए.
पैर में सूजन हो तो करें ये उपाय
इसी तरह देहरादून से अवनीश पोखरीवाल पूछते हैं कि उनके दाएं पैर में सूजन बनी रहती है. दवा का भी कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है. क्या करें? इस पर आचार्य बताते हैं कि शरीर में जल तत्व की अधिकता होने से सूजन की समस्या जल्दी ठीक नहीं हो पाती है. आपको एक विशेष मुद्रा बता रहा हूं. इस मुद्रा का नाम है जलोदर नाशक मुद्रा. इस मुद्रा का प्रतिदिन 15 मिनट अभ्यास कीजिए. इसके प्रभाव की सूजन की समस्या में आपको आराम मिलेगा. इतना याद रखें कि जब रोग ठीक हो जाये तो इस मुद्रा का अभ्यास बंद कर दें.
विधि - दोनों हाथों की अंगुलियों को आपस में फंसाकर हथेलिया दबाएं. फिर दोनों अंगूठो को मिलाकर तर्जनी उंगली को हल्के से दबाएं. दिन में 15-15 मिनट तीन बार करें.
यह भी पढ़िएः Shani Vakri 2022: शनि हो रहे वक्री, जानिए मेष से मीन राशि तक शनि का प्रभाव
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.