Vastu Tips: भगवान गणेश को बेहद प्रिय है ये चमत्कारी फूल, घर में लगाने से बनेंगे धनवान
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में फूल-पैधों को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. शास्त्रों के अनुसार सभी देवी-देवताओं को अलग-अलग फूल चढ़ाए जाते हैं. इनसे जुड़े गए कुछ उपाय किसी का भी भाग्य बदलने की ताकत रखते हैं.
Gudhal ka phool vastu tips अपनी मेहनत से धनवान बनना संभव है, लेकिन इसके साथ-साथ भाग्य का साथ भी होना जरूरी है. इसमें ज्योतिष हमारी बहुत मदद कर सकता है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो किसी का भी भाग्य बदलने की ताकत रखते हैं. आप चाहें तो अपने घर में कुछ खास पेड़-पौधे लगाकर भी समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं.
शास्त्रों के अनुसार सभी देवी-देवताओं को अलग-अलग फूल चढ़ाए जाते हैं. भगवान भोलेनाथ को केतकी और चमेली के फूल, हनुमानजी को लाल गुलाब और मां लक्ष्मी और सरस्वती जी को कमल के फूल चढ़ाए जाते हैं. इनमें से ही एक है गुड़हल का फूल. जिसे आप अपने घर में लगाकर अपने सभी दुखों से छुटकारा पा सकते हैं.
गुड़हल के फूल के टोटके
- यह फूल गणेश जी को बेहद पसंद है. गजानन गणपति को गुड़हल के फूल चढ़ाए जाते हैं. इस फूल के पौधे को घर में लाने से सभी प्रकार की सुख-समृद्धि आती है.
- मां काली और सूर्यदेव को भी गुड़हल के फूल चढ़ाए जाते हैं. यह फूल मां काली और सूर्यदेव को भी प्रिय माना जाता है. खासकर इस फूल का प्रयोग काली पूजा में किया जाता है.
- इसी तरह सुबह उगते सूरज को गुड़हल का फूल अर्पित करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं. साथ ही घर में समृद्धि भी आती है.
- जो लोग अपने घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं उन्हें अपने घर में तुलसी के पास गुड़हल का पौधा लगाना चाहिए. इससे घर में रहने वालों पर सूर्यदेव और गणेश जी की कृपा बनी रहती है. साथ ही आय के नए स्रोत भी सामने आने लगते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Guru Gochar 2023: बृहस्पति का मेष राशि में गोचर, होली के बाद इन 3 राशियों को मिलेगा अपार सफलता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.