नई दिल्ली: Happy Onam 2024 Wishes: ओणम का त्योहार दक्षिण भारत के राज्य केरल में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता  है. मलयालम कैलेंडर के अनुसार श्रवण नक्षत्र को थिरू ओणम के तौर पर मनाया जाता है. यह 10 दिनों तक चलता है. इस त्योहार के अंतिम दिन को थिरुवोणम के रूप में जाना जाता है, जो बेहद खास माना जाता है. बता दें कि इस साल 6 सितंबर से ओणम की शुरुआत हुई थी, जिसका समापन आज 15 सितंबर 2024 को हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओणम के मौके पर कई तरह की पूजाएं की जाती हैं. वहीं घर को भी विभिन्न फूलों से सजाया जाता है और खूब अच्छे-अच्छे पकवान बनाए जाते हैं. आप अपने प्रियजनों और शुभचिंतकों को ये खास शुभकामनाएं भेजकर उन्हें ओणम की बधाई दे सकते हैं.  


ओणम की शुभकामनाएं (Happy Onam 2024 Wishes)


ओणम के शुभ अवसर पर
आपके जीवन में खुशहाली आए,
अच्छा स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि मिले
आपको और आपके पूरे परिवार को
ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।


ओणम के साथ ही जीवन में नई रोशनी आए
उन्नति के नए रास्ते खुलें,
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए
आपको और आपके परिवार को ओणम की ढेरों शुभकामनाएं। 


घर को फूलों की रंगोली से सजाएं
स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाएं।
राजा महाबली का धूमधाम से करें स्वागत
ओणम का पूरे परिवार संग आनंद उठाएं। 


ओणम का यह प्यारा त्योहार, जीवन में लाएगा खुशियां अपार, महाबली विराजे आपके द्वार,
हमारी कामना को आप और आपका परिवार करे स्वीकार,
ओणम की खूब सारी शुभकामनाए।


ओणम का त्योहार सिखाता है खुश होकर जीवन बीताना,
दुख को पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाना।
मेरी कामना है आपके जीवन में भर जाएं ढेर सारी खुशियां,
ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।


ओणम है किसानी का त्योहार,
आपके घर हमेशा रहे अनाज का भंडार।
ओणम का त्योहार लाए खुशियां हजार,
आपके और हमारे बीच हमेशा रहे भरपूर प्यार।


ये भी पढ़ें- Mangalwar Ke Upay: हनुमान जी इन मंत्रों का करें जाप, एक बाल भी नहीं होगा बांका


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.