Hindu New Year: कब से शुरू होगा विक्रम नव संवत्सर 2081, इन 3 राजयोग में होगी हिंदू नववर्ष की शुरुआत
Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार 9 अप्रैल से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुरुआत होने जा रही है. हालांकि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत 1 जनवरी को होती है.
नई दिल्ली: Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू धर्म में नव वर्ष विक्रम संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से आरंभ होता है. इस बार 9 वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार 9 अप्रैल से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुरुआत होने जा रही है. इस दिन से ही चैत्र नवरात्रि भी आरंभ होती है. इस नवसंवत्सर 2081 को कालयुक्त नामक संवत्सर के रूप में जाना जाएगा. करीब 30 वर्षों बाद नववर्ष की शुरुआत शुभ राजयोगों में होगी.
9 अप्रैल को हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 का पहला दिन होगा और इस दिन अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और शश राजयोग का संयोग बन रहा है. इस बार विक्रम संवत 2081 के राजा मंगल होंगे और मंत्री शनिदेव होंगे. सेनापति का कार्यभार शुक्र संभालेंगे और संवत्सर के वाहन बैल होगा. ऐसे में पूरे साल शनि और मंगल का प्रभाव बना रहा है. नया हिंदू वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होती है और सभी व्रत-त्योहार हिंदू कैलेंडर की तिथियों के आधार पर ही मनाया जाता है. इस बार नया हिंदू नववर्ष विक्रम संवत बहुत ही खास रहेगा.
इस कालयुक्त संवत के सस्येश-मंगल, दुर्गेश- शुक्र, धनेश- चन्द्र, रसेश- गुरु, धान्येश-शनि, नीरसेश- मंगल, फलेश-शुक्र, मेघेश-शुक्र होंगे. इसके अलावा साल के पहले दिन रेवती और अश्विनी नक्षत्र भी संयोग बन रहा है. इस दिन चंद्रमा गुरु की राशि मीन में होंगे. शनि देव स्वयं की राशि कुंभ में विराजमान होकर शश राजयोग का भी निर्माण होगा.
नव संवत्सर विक्रम संवत - 2081
नव संवत्सर आरंभ - 9 अप्रैल 2024
प्रतिपदा तिथि आरंभ - 8 अप्रैल 2024 रात 11:50 बजे से
प्रतिपदा तिथि समाप्त - 9 अप्रैल 2024 रात 08:30 बजे तक
हिंदू कैलेंडर 2081 के अनुसार महीने
चैत्र माह 2024 - 26 मार्च 2024 - 23 अप्रैल 2024
वैशाख माह 2024 - 24 अप्रैल 2024 - 23 मई 2024
ज्येष्ठ माह 2024 - 24 मई 2024 - 22 जून 2024
आषाढ़ माह 2024 - 23 जून 2024 - 21 जुलाई 2024
सावन माह 2024 - 22 जुलाई 2024 - 19 अगस्त 2024
अश्विन माह 2024 - 19 सितंबर 2024 - 17 अक्टूबर 2024
कार्तिक माह 2024 - 18 अक्टूबर 2024 - 15 नवंबर 2024
मार्गशीर्ष माह 2024 - 16 नवंबर 2024 - 15 दिसंबर 2024
पौष माह 2024 - 16 दिसंबर 2024 - 13 जनवरी 2025
माघ माह 2025 - 14 जनवरी 2025 - 12 फरवरी 2025
फाल्गुन माह 2025 - 13 फरवरी 2025 - 14 मार्च 2025
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)