नई दिल्ली: Ekadashi 2025 List: जल्द ही नया साल शुरू होने वाला है. नए साल में एकादशी के कई व्रत आएंगे. हर महीने कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर व्रत होता है. भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए एकादशी का व्रत रखा जाता है. चलिए, जानते हैं कि एकादशी का व्रत 2025 में कब-कब है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एकादशी का महत्व
ऐसी धार्मिक मान्यता है कि एकादशी का व्रत रखने, इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में खुशहाली का आगमन होता है. सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. इस दिन अन्न और धन का दान करना चाहिए, ताकि आपको लाभ मिल सके


कब-कब है एकादशी का व्रत?
आइए, जानते हैं कि जनवरी 2025 से लेकर दिसंबर 2025 के बीच किन-किन तारीखों को एकादशी का व्रत है. खासकर, महिलाएं इन तारीखों का ध्यान रखें, क्योंकि वे ही एकादशी का व्रत रखती हैं.
10 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी है.
25 जनवरी को षटतिला एकादशी है.
08 फरवरी को जया एकादशी है.
24 फरवरी को विजया एकादशी है.
10 मार्च को आमलकी एकादशी है.
25 मार्च को पापमोचिनी एकादशी है.
08 अप्रैल को कामदा एकादशी है.
24 अप्रैल को बरूथिनी एकादशी है.
08 मई को मोहिनी एकादशी है.
23 मई को अपरा एकादशी है.
06 जून को निर्जला एकादशी है.
07 जून को निर्जला एकादशी है.
21 जून को योगिनी एकादशी है. 
22 जून को निर्जला एकादशी है.
06 जुलाई को देवशयनी एकादशी है.
21 जुलाई को कामिका एकादशी है.
05 अगस्त को सावन पुत्रदा एकादशी है.
19 अगस्त को अजा एकादशी है.
03 सितंबर को परिवर्तिनी एकादशी है.
17 सितंबर को इन्दिरा एकादशी है.
03 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी है.
17 अक्टूबर को रमा एकादशी है.
01 नवंबर को देवउठनी एकादशी है.
15 नवंबर को उत्पन्ना एकादशी है.
01 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी है.
15 दिसंबर को सफला एकादशी है.
30 दिसंबर को पौष पुत्रदा एकादशी है.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये भी पढ़ें- Ketu Gochar: 2025 में गोचर करेगा केतु ग्रह, इन 2 राशियों की खाली हो सकती है जेब!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.