Importance of Sandal wood chandan tilak: चंदन का ये एक उपाय कर देगा मालामाल, दूर होगी राहु बाधा
Importance of Sandal wood chandan tilak: मानसिक स्वास्थ्य तथा शारीरिक स्वास्थ्य के लिए चंदन का तिलक उत्तम माना गया है. हिंदू धर्मावलंबी अक्सर आज्ञा चक्र पर तिलक लगाते हैं.
नई दिल्लीः Importance of Sandal wood chandan tilak: सनातन धर्म में माथे पर तिलक लगाना अत्यंत लाभदायक माना गया है. माथे पर तिलक लगाने के कई महत्व हिंदू धर्म शास्त्रों में उल्लेखित है. हिंदू धर्मावलंबी सामान्य दिनों तथा किसी विशेष पर्व पर तरह-तरह के तिलक का प्रयोग करते हैं, जिनमें से एक चंदन का तिलक है.
कहा जाता है कि चंदन के तिलक का उपयोग करने से सेहत में वृद्धि होती है. चंदन तिलक के और क्या लाभ हैं बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
आज्ञा चक्र पर लगाते हैं चंदन तिलक
चित्रकूट के घाट पर, भई संतन की भीर, तुलसीदास चंदन घिसे, तिलक करे रघुवीर'. इस दोहे से स्पष्ट है कि संत तुलसीदास ने भी श्रीराम को चंदन तिलक लगाया था. मानसिक स्वास्थ्य तथा शारीरिक स्वास्थ्य के लिए चंदन का तिलक उत्तम माना गया है. हिंदू धर्मावलंबी अक्सर आज्ञा चक्र पर तिलक लगाते हैं.
यह चक्र ऊर्जा का स्त्रोत कहा गया है. मान्यताओं के अनुसार इसे योगिक विज्ञान और हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, तीसरी आंख कहा गया है जिसमें शक्ति समाहित है. यहां चंदन के तिलक का प्रयोग करने से स्वास्थ्य बना रहता है.
चंदन का धार्मिक महत्व
- हिन्दू धर्म में चन्दन को अत्यंत पवित्र माना जाता है. चंदन दो प्रकार के होते है, लाल और सफेद. धार्मिक कार्य में दोनों प्रकार के चंदन विशेष तौर उपयोग में लाये जाते हैं.
- पूजा के हर कार्य में चन्दन की लकड़ी, चन्दन का लेप और चन्दन का लेप और चन्दन के इत्र का प्रयोग किया जाता है.
- शिवलिंग का अभिषेक भी चन्दन से करने की परंपरा पाई जाती है.
- श्री हरि और उनके अवतारों के लिए सफेद या हरि चन्दन का लेपन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है.
- देवी की उपासना में लाल चन्दन ज्यादा प्रयोग होता है.
- बौद्ध धर्म में चन्दन के प्रयोग से ध्यान करने की परंपरा बताई गई है.
यह भी पढ़िएः Daily Panchang 20th August 2021: पंचांग में आज सावन का शिव प्रदोष व्रत, जानिए पूजा विधि
चंदन का वैज्ञानिक महत्व
- चाइनीज एक्यूप्रेशर विज्ञान के अनुसार, दोनों भौंहों के बीच में चंदन का तिलक लगाने से सिर दर्द की समस्या से राहत मिलती है.
- दरअसल चंदन के तिलक से हमारी तंत्रिकाएं शांत होती हैं जिससे सिर दर्द की समस्या दूर हो जाती है.
- अगर आपके किसी प्रिय व्यक्ति को बुखार है तो उसे चंदन का तिलक लगाएं. चंदन का तिलक लगाने से शरीर का तापमान कम होता है जिससे बुखार की समस्या से राहत मिलती है.
- मानसिक स्वास्थ्य तथा शारीरिक स्वास्थ्य के लिए चंदन का तिलक उत्तम माना गया है.
चन्दन का औषधीय महत्व
- चन्दन से आयुर्वेद में कई तरह की औषधियां बनाई जाती हैं.
- चन्दन के चूर्ण को कुछ विशेष तरह के पदार्थों में मिलाकर आयुवृद्धि की औषधियां बनाई जाती हैं.
- ह्रदय रोग, त्वचा के रोग और मानसिक रोगों में चन्दन के तेलों का खूब प्रयोग होता है.
- सुगंध चिकित्सा और पंचकर्म में भी चन्दन का प्रयोग किया जाता है.
- चन्दन का असली इत्र कई बीमारियों के उपचार में काम आते हैं.
चंदन का ज्योतिषीय महत्व
- अगर राहु-केतु ग्रह परेशान कर रहे हों तो चन्दन के प्रयोग से लाभ होगा
- चन्दन का एक छोटा सा टुकड़ा ले लें.
- इसे नीले कपडे में रखकर लाकेट की तरह बना लें.
- शनिवार की शाम को इसे लाल धागे में गले में धारण करें. ऐसा करने से आपकी कुंडली में राहु केतु का दोष खत्म हो जायेगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.