Daily Panchang 20th August 2021: पंचांग में आज सावन का शिव प्रदोष व्रत, जानिए पूजा विधि

Daily Panchang 20th August 2021: आज बेहद खास उत्तरा षाढा नक्षत्र है. साथ ही सर्वार्थ सिद्ध योग बना हुआ है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 20, 2021, 05:46 AM IST
  • आज बेहद खास उत्तरा षाढा नक्षत्र है. साथ ही सर्वार्थ सिद्ध योग बना हुआ है.
  • प्रदोष का दिन हिन्दू परंपराओं के अनुसार भगवान शिव को समर्पित होता है
Daily Panchang 20th August 2021: पंचांग में आज सावन का शिव प्रदोष व्रत, जानिए पूजा विधि

नई दिल्लीः Daily Panchang 20th August 2021: आज का पंचांग शुभ तिथि और शुभ समय लेकर आया है. सावन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज शिव प्रदोष व्रत है. बेहद खास उत्तरा षाढा नक्षत्र है. साथ ही सर्वार्थ सिद्ध योग बना हुआ है. इससे सारे काम पूरे होंगे. जानिए आज के पंचांग में क्या है खास बता करहे हैं आचार्य विक्रमादित्य- 

महीना- श्रावण शुक्ल पक्ष 

और तिथि है त्रियोदशी  

दिन- शुक्रवार 

आज शिव पूजा का विशेष महत्व है आज प्रदोष व्रत है  

आज का नक्षत्र

आज बेहद खास उत्तरा षाढा नक्षत्र है. साथ ही सर्वार्थ सिद्ध योग बना हुआ है.

आज का शुभ मुहूर्त
आज नया काम करने जा रहे हैं तो शुभ मुहूर्त जान लीजिए 11:58 से 12:16 तक आंख बंद करके कोई भी काम शुरू कर सकते हैं. बस राहुकाल से बचिएगा जो आज 10 :20 से दोपहर 11:56 तक रहेगा. 

भगवान शिव को करें प्रसन्न
आज प्रदोष है. सावन का महीना और प्रदोष. वैसे तो पूरा सावन ही भगवान भोलेनाथ का दिन है. आप सावन में किसी भी दिन शिवलिंग की पूजा कर भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं. 
 
प्रदोष का दिन हिन्दू धर्म परंपराओं के अनुसार भगवान शिव को समर्पित होता है. माना जाता है कि शिवजी की भक्ति हर पल ही शुभ होती है. सच्चे मन से पूजा की जाए तो शिव अपने भक्तों पर जल्द ही प्रसन्न हो जाते है. 

प्रदोष को शिव-मंदिर में जाकर दूध मिश्रित जल शिवलिंग पर चढ़ाएं तथा रूद्राक्ष की माला से ऊँ सोमेश्वराय नमः का 108 बार जप करें. 

अगर आप व्यवसाय में उन्नति चाहते हैं जल में दूध मिला कर चन्द्रमा को अर्ध्य दीजिए. इसका आपके जीवन पर जल्दी ही असर दिखाई देगा. 

गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
आटे को दही और चीनी से मथकर उसका लोई बनाकर जिस पानी में मछली हो चाह वह नदी हो या तालाब उसमें डाल दें. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़