क्या एकादशी के दिन होता है तुलसी विवाह? पंडित जी से जानें सही जानकारी
tulsi vivah 2024: तुलसी विवाह के दिन भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप से तुलसी का विवाह कराया जाता है. वहीं कुछ लोगों को दुविधा है कि तुलसी विवाह एकादशी के दिन होता है या नहीं. आइए पंडित जी से जानते हैं कब है तुलसी विवाह.
नई दिल्ली: कार्तिक मास में तुलसी विवाह होता है. तुलसी विवाह के दिन भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप से तुलसी विवाह कराया जाता है. तुलसी विवाह संपन्न कराने से घर परिवार में सुख-शांति रहती है. दांपत्य जीवन भी खुश रहता है. वहीं जिन लोगों की शादी नहीं हो रही होती है उनके लिए तुलसी विवाह कराना बेहद शुभ होता है. वहीं लोगों में इस साल तुलसी विवाह का आयोजन कब है इसे लेकर दुविधा है. आइए जानते हैं किस दिन तुलसी विवाह है. आचार्य रघुनाथ प्रसाद वत्स से जानते हैं आखिर कब है तुलसी विवाह.
क्या एकादशी के दिन होता है विवाह
तुलसी विवाह को लेकर लोगों के मन में चलत रहता है कि तुलसी विवाह एकादशी के दिन होना चाहिए या नहीं. एकादशी के दिन तुलसी विवाह को ब्रज के पंडित आचार्य रघुनाथ प्रसाद वत्स ने बताया है कि एकादशी से लेकर पुर्णिमा तक तुलसी विवाह किया जा सकता है. एकादशी और पुर्णिमा तक का समय बेहद शुभ होता है. वहीं तुलसी विवाह के लिए एकादशी का दिन बेहद उत्तम माना जाता है. इसलिए तुलसी विवाह 12 नवंबर 2024 को होगा.
एकादशी के दिन तुलसी विवाह
एकादशी के दिन तुलसी विवाह का दिन बेहद अच्छा माना जाता है. ऐसे में आप एकादशी के दिन तुलसी विवाह का आयोजन कर सकते हैं. हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को होता है. इसे देवउठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु और शालीग्राम स्वरूम और तुलसी का विवाह होता है.
तुलसी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त
तुलसी विवाह के लिए सबसे शुभ मुहूर्त शाम के समय का उत्तम है. 12 नवंबर को तुलसी विवाह प्रदोष काल में शाम 5.29 बजे से 7.53 बजे तक करवाया जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2024: शुक्र गोचर से इन 3 राशियों को होगी भारी परेशानी, 2 दिसंबर तक होगा पैसों का घाटा!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.