Jyotish Upay: शारीरिक कष्टों से हैं परेशान तो भूलकर भी इस्तेमाल में न लाएं प्लास्टिक के ये सामान
Jyotish Upay: अक्सर छोटी-छोटी गलतियों के कारण घर में परेशानियों का आगमन हो जाता है. कई बार ये परेशानियां किसी गंभीर बिमारी का रूप ले लेती है. लाख उपचार कराने के बाद भी आपका शरीर कष्टों से घिरा रहता है. इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गएं हैं.
Jyotish Upay अक्सर छोटी-छोटी गलतियों के कारण घर में परेशानियों का आगमन हो जाता है. कई बार ये परेशानियां किसी गंभीर बिमारी का रूप ले लेती है. लाख उपचार कराने के बाद भी आपका शरीर कष्टों से घिरा रहता है. इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गएं हैं, जिनकी मदद से आप इन परेशानियों से निजात पर सकते हैं.अगर आप शारीरिक कष्ट से गुजर रहे हैं तो आर्टिफिशियल प्लांट को घर में नहीं रखें. इतना ही नीं आप किसी प्लास्टिक के बर्तन में ना खाना खाये ना पानी पीयें.
बहुत लोग अपने घर सजाने के चक्कर में प्लास्टिक के बहुत सारे फूल, पौधे घर मे डाइनिंग रूम में, गलियारों में भर देते हैं. इससे निगेटिव इनर्जी हमेशा वहां पर बनी रहती है. जिससे घर में हमेशा ही कोई ना कोई बीमार रहता है. लेकिन हम यहां पर ध्यान हीं नहीं देते हैं. अगर अधिक मात्रा में आपके आस-पास प्लास्टिक की वस्तुएं हैं. तो वहां पर निगेटिविटी अधिक मात्रा में फैलती है. जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. अगर आप भी ऐसा करते हैं इससे बचने का प्रयास करें.
वहीं, अगर आपके घर में ऐसी स्थिति पनप गई है कि घर में कोई किसी का नहीं सुन रहा है. कलह बढ़ गई है. घर मे इस तरह की परिस्थितियां अचानक नहीं बनती है. उसका प्रभाव सामने आने में समय लगता है. वास्तु के अनुसार देखें तो आपके घर में साउथ इस्ट एरियां डिस्टर्ब है. दक्षिण पूर्व की दिशा में दोष होने से घर के मुखिया का परिवार पर से कंट्रोल खत्म हो जाता है.
इसके लिए सोमवार के दिन सफेद वस्त्र में तुलसी की मंजीरी को लपेट उसे एक पोटली बना लें और उसपर काला धागा लपेट दें. उसे दखिण पूर्व की दिशा में साढ़े छह फीट उंचाई के बाद टांग दीजिए. यह पोटली कम से कम 41 दिन वहां पर टंगी रहनी चाहिए. इससे उस दिशा में उत्पन्न निगेटिविटी खत्म जो जायेगी और आप खुद बदलाव महसूस करेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Dream Science: सपने में हो गया है पत्नी से झगड़ा, तो जानिए इसका क्या है मतलब, जीवन पर दिखेगा ये असर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.