नई दिल्ली: Dream Astro: माना जाता है कि नींद में आने वाले ख्वाबों का अपना एक अर्थ होता है. स्वप्न विज्ञान में सपनों को भविष्य के संकेत के तौर पर लिया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में हर सपने का कोई न कोई अर्थ होता है. ये सपने हर बार कोई न कोई ऐसा संकेत दे रहे होते हैं, जिनका अर्थ होता है- या तो आपके जीवन में कुछ अच्छा घटित होने वाला है अथवा कुछ बुरा. ज्योतिष शास्त्र में सपनों को लेकर कई उपाय भी बताए गए हैं, जिसे करके आप ऐसी चीजों से छुटकारा भी पा सकते हैं कि आपके साथ कुछ भी अहित न हो. आइए जानते हैं ये सपने आपके भविष्य को लेकर क्या संकेत दे रहे हैं.
सपने में खुद को पत्नी से झगड़ा करते हुए देखने का क्या है संकेत
सपने में पत्नी से झगड़ा करते हुए देखना शुभ संकेत नहीं माना जाता है. यह संकेत देता है कि आप पारिवारिक जीवन में कई परेशानियों से घिरे हुए हैं. आने वाले समय में और भी खराब परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है और सामाजिक प्रतिष्ठा का भी नुकसान हो सकता है.
इसके अलावा आपको आर्थिक हानि का भी सामना करना पड़ सकता है. पत्नी को लक्ष्मी का रूप माना गया है. वास्तविक जीवन में भी अगर आप पत्नी से झगड़ा करते हैं तो यह शुभ नहीं है. पति-पत्नि के बीच संबंधों में तनाव आता है तो कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है.
वहीं, अलवर से रोहन मित्तल ने व्हाट्सऐप पर पूछा है कि जिस व्यक्ति के 32 दांत होते हैं उसका स्वभाव कैसा होता है और उसके जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है. आचार्य विक्रमादित्य के अनुसार भविष्य पुराण में कहा गया है कि जिस जातक के 32 दांत होते है वह राजा के समान जीवन जीता है. उसके जीवन में ऐश्वर्य और सुख साधन की कमी नहीं होती. ऐसा जातक बलवान भी होता है. ऐसा जातक भोगी भी होता है. वह विलासितापूर्ण जीवन जीता है. कभी-कभी ऐसा जातक अपने विलासितापूर्ण जीवन के कारण भारी कर्ज में डूब जाता है. ऐसा जातक नशे का भी आदी होता है.
सपने में गैस सिलेंडर देखने का क्या है संकेत
सपने में गैस सिलेंडर देखना शुभ नहीं माना जाता है. इसके नकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ते हैं. यह आपके जीवन में किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना को इंगित करता है. आपके मन मस्तिष्क पर हावी विचार से आपके कदम गलत राह पर जा सकते हैं. जो आपके जीवन के लिए भारी नुकसानदायक होगा. समय रहते आपको अपने विचार को बदलने की जरूरत है. अपने विचार पर काबू पाने की जरूरत है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.