नई दिल्ली: मनुष्य के जीवन पर घर की आकृति, घर के आकार एवं उस घर की जमीन के ढलान का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है. अगर घर का ईशान कोण कटा हुआ है और नैऋत्य कोण अर्थात साउथ ईस्ट का ज्यादा विस्तार हो गया है तो घर के मुखिया को घर परिवार से मोहभंग होने लगता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में इधर है खिड़की, तो जातक में होती है तंत्र विद्या के प्रति रुचि
पूरब की दिशा बंद और पश्चिम की दिशा में ज्यादा खिड़की खुली हुई है. पूरब की दिशा ज्यादा उंची और घर का पश्चिम दिशा में ज्यादा ढलान है, तो जातक के भीतर गुप्त विद्याओं, तंत्र विद्या और साधना के प्रति रूचि जागृत हो जाती है. जिस कारण जातक वैरागी बन जाता है. जातक किसी आश्रम में रहने का मन बना लेते हैं. इसलिए घर बनाते समय घर का कोई भी कोना कटा छंटा नही होने के साथ-साथ जमीन की ढलान पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए.


अनावश्यक खर्चों से बचने के लिए करें ये उपाय
आचार्य विक्रमादित्य ने अनावश्यक खर्च को रोकने के लिए एक सरल उपाय बताया है. आप मंगलवार के दिन लाल कपड़े में सेंधा नमक, एक भीमसेनी कपूर की टिकिया और एक जायफल को बांधकर मुख्य दरवाजे के बीचो-बीच टांग दीजिए. कम से कम 21 दिन तक इसे खुलकर गिरना नहीं चाहिए. कुछ ही दिनो में इसका प्रभाव दिखेगा और अनावश्यक खर्च रूक जायेंगे.  


घर में कभी भी इस अवस्था में न रखें मां लक्ष्मी की तस्वीर
लक्ष्मी चंचला होती है. इसलिए माता लक्ष्मी की तस्वीर कभी भी खड़ी अवस्था नहीं रखनी चाहिए. बैठी हुई अवस्था में माता लक्ष्मी की तस्वीर शुभ मानी जाती है. अगर आप अपने घर में लक्ष्मी की खड़ी प्रतिमा रखी हुई है, तो आपके घर से जमा धन भी किसी न किसी रूप में बाहर निकल जायेगा. माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए.


जातक की जन्मपत्री में है सिंहासन योग, तो जातक को होता है ये लाभ
यदि लग्न से चौथे भाव का स्वामी ग्रह दसवें भाव में तथा दसवें भाव का स्वामी ग्रह चौथे भाव में बैठा हो तो यह सिंहासन योग कहलाता है. यह एक अति दुर्लभ और अत्यंत प्रभावशाली योग है. जो वास्तव में राजगद्दी दिलाने में समर्थ होता है. यदि किसी जातक की जन्मपत्री में है सिंहासन योग विद्यमान हो, तो निर्धन कुल में भी जन्म लेकर बड़े सम्राट के रूप में प्रसिद्ध हो जाता है.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- अनैतिक संबंध बनाने में आगे होते हैं ऐसे लोग, महिलाओं के प्रति अच्छी नहीं होती इनकी नीयत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.