नई दिल्ली: Kajri Teej 2024 Mahasanyog: हिंदू पंचांग में साल में 3 बार तीज का व्रत आता है. ये हरियाली तीज, हरतालिका तीज और कजरी तीज का व्रत होता है. हरियाली तीज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को आती है. हरतालिका तीज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की आती है. कजरी तीज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को आती है. इस साल कजरी तीज 22 अगस्त, 2024 को है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कजरी तीज का मुहूर्त
22 अगस्त, 2024 को कजरी तीज है. इस दिन विजय मुहूर्त सुबह 05:48 से लेकर अगले दिन सुबह 05:49 बजे तक है. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:58 से 12:50 मिनट तक है. 


कजरी तीज का महत्व
कजरी तीज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. जबकि मां अपने बच्चे की तरक्की और परिजनों की खुशहाली के व्रत रखती है. कजरी तीज का व्रत अविवाहित कन्याएं भी रखती हैं, ऐसा करने से उन्हें मनचाहा वर मिल सकता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं.


कजरी तीज पर महसंयोग, तीन राशियों को लाभ
कजरी तीज पर सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग है. सर्वार्थ सिद्धि योग रात 10:05 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 05 बजकर 55 मिनट तक है. सर्वार्थ सिद्धि योग के अलावा इस दिन अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है. ये दोनों काफी शुभ योग माने जा रहे हैं. इसका तीन राशियों को लाभ मिलेगा. 


वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा समय शुरू होने वाला है. दफ्तर की समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा. इनका अपने घरवालों के साथ अच्छा समय बीतेगा. यदि जमीन को लेकर कोई वाड़-विवाद चल रहा है तो उसमें इनके हक में फैसला आ सकता है. 


मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए कजरी तीज का दिन शुभ होगा. घर-परिवार में सुख बना रहेगा. नौकरी करने वाले लोगों का प्रमोशन हो सकता है, कमाई में भी वृद्धि हो सकती हैं. शादीशुदा लोगों के रिश्ते मजबूत होंगे. छात्रों को सफलता मिलेगी.


सिंह राशि
जिनका बुरा समय चल रहा है, उनको कोई गुड न्यूज मिल सकती है. धार्मिक आयोजन करने से आप पर भगवान की कृपा बरसेगी. इस राशि के जातकों को कहीं से धनलाभ भी हो सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये भी पढ़ें- इस साल भी रक्षाबंधन पर मंडरा रहा है भ्रदा काल का बुरा साया, भूलकर भी इस समय ना बंधवा लें राखी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.