नई दिल्लीः Kartik Maas Vrat Tyohar: कार्तिक मास 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चक चलेगा. इस महीने कई व्रत और त्योहार आएंगे. करवा चौथ से लेकर दीपावली तक का त्योहार इसी महीने आता है. ऐसे में जानिए इस महीने कौन-कौन से प्रमुख व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे.


कार्तिक माह के प्रमुख व्रत-त्योहार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 अक्टूबर 2024- करवा चौथ
28 अक्टूबर 2024- रमा एकादशी
29 अक्टूबर 2024- धनतेरस और प्रदोष व्रत


31 अक्टूबर 2024- नरक चतुर्दशी
1 नवंबर 2024- कार्तिक अमावस्या, लक्ष्मी पूजा और दीवाली
2 नवंबर 2024- गोवर्धन पूजा


3 नवंबर 2024- भैया दूज
7 नवंबर 2024- छठ पूजा
12 नवंबर 2024- देवउत्थान एकादशी


13 नवंबर 2024- तुलसी विवाह
14 नवंबर 2024- वैकुंठ चतुर्दशी और विश्वेश्वर व्रत
15 नवंबर 2024- देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा


कार्तिक मास में हुआ था तारकासुर वध


वहीं कार्तिक मास की पौराणिक कथा की बात करें तो इस महीने भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय ने दैत्य तारकासुर का वध किया था. कथा के अनुसार तारकासुर, वज्रांग दैत्य का पुत्र और असुरों का राजा था. देवताओं को जीतने के लिए उसने शिवजी की तपस्या की. उसने असुरों पर आधिपत्य और खुद के शिवपुत्र के अलावा अन्य किसी से न मारे जा सकने का महादेव का वरदान मांगा था. 


देवताओं ने ब्रह्मा जी को बताया कि तारकासुर का अंत शिव पुत्र से ही होगा. देवताओं ने शिव-पार्वती का विवाह करवाया और उनसे कार्तिकेय (स्कंद) की उत्पत्ति हुई. स्कंद को देवताओं ने अपना सेनापति बनाया और लड़ाई में तारकासुर मारा हुआ. स्कंद पुराण के अनुसार शिव पुत्र कार्तिकेय का पालन कृतिकाओं ने किया इसलिए उनका कार्तिकेय नाम पड़ गया.


यह भी पढ़िएः कार्तिक मास में घर बैठे पा सकते हैं महापुण्य, बस ऐसे करनी होगी भगवान विष्णु की पूजा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.