Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर इस उपाय से सुहागिन महिलाओं की मनोकामना होगी पूरी, जानें आज का पंचांग
Karwa Chauth 2022: आज करवा चौथ का त्योहार है. करवा चौथ हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चंद्रोदय के बाद पूजा कर अपना व्रत खोलती हैं.
Karwa Chauth 2022: आज करवा चौथ का त्योहार है. करवा चौथ हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चंद्रोदय के बाद पूजा कर अपना व्रत खोलती हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक व्रत रखती हैं. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद करवा चौथ व्रत का पारण किया जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, करवा चौथ के दिन एक सुहागिन सोलह शृंगार करके चंद्रदेव की पूजा करती है. माना जाता है कि ऐसा करने शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
आज गौरी पूजन का है महत्व
वहीं कुछ युवतियां भी मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए यह व्रत रखती हैं. इस दिन मुख्य रूप से चंद्रमा और भगवान कार्तिकेय के साथ भगवान शिव और देवी पार्वती की भी पूजा की जाती है. विवाहित महिलाओं के साथ-साथ अविवाहित लड़कियों की ओर से किए जाने वाले गौरी पूजन का इस दिन बहुत महत्व है.
मन का कारक है चंद्रमा
कहा जाता है कि करवा चौथ के दिन चंद्रमा की पूजा करने का अर्थ है देवताओं की पूजा करना. ज्योतिष में भी चंद्र को मन का कारक माना गया है. ऐसे में चंद्रमा का विचारों पर सीधा नियंत्रण होता है और प्रेम जीवन और साथी का चुनाव करने में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
शुक्र प्रेम का ग्रह
इसी तरह शुक्र प्रेम और रोमांस का ग्रह माना जाता है. यह विवाह को भी दर्शाता है. मान्यता है कि जब शुक्र और चंद्रमा किसी भी रूप में जुड़े होते हैं, तो यह हमें एक प्यारा और आकर्षक जीवन साथी का आशीर्वाद देता है.
चंद्रोदय समय
आज सबको चंदमा का इंतजार रहेगा तो चांद दिखेगा 20.12 बजे पर.
आज का पंचांग
कार्तिक - कृष्ण पक्ष - चतुर्थी तिथि 03.08 बजे तक, इसके उपरांत पंचमी तिथि - गुरुवार
नक्षत्र- कृतिका नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग- सिद्धि योग
चंद्रमा का वृषभ राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त - 11.50 बजे से 12.36 बजे तक
राहु काल- 01.39 बजे से 03.06 बजे तक
त्योहार - करवा चौथ
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
आज सुहागिन महिलाएं शृंगार की पांच सामग्री को लाल वस्त्र में लपेटकर सायंकाल से पहले माता लक्ष्मी को अर्पित करते हुए एक मनोकामना का स्मरण करें.
आचार्य विक्रमादित्य की भविष्यवाणी
इस माह में पांच रविवार हैं. इसलिए धान के भाव सम रहेंगे. धातु और रूई और सूत्री वस्त्र के भाव में उतार-चढ़ाव दिखेंगे.
यह भी पढ़िए- Karwa Chauth 2022 Moonrise Time: दिल्ली, यूपी, मुंबई में कब निकलेगा चांद, जानें चंद्रोदय का सही समय
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.