Ketu Gochar 2024: केतु के गोचर से इन 3 राशियों की बल्ले-बल्ले, नए साल से पहले बन सकते हैं करोड़पति!
Ketu Gochar 2024: केतु ग्रह के गोचर से तीन राशियों को लाभ होने वाला है. इन राशियों को नए साल से पहले आर्थिक मजबूती मिल सकती है. इस गोचर का प्रभाव वैसे सभी राशियों पर होगा.
नई दिल्ली: Ketu Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जब कोई ग्रह एक राशि को छोड़कर दूसरी राशि में जाता है, तो उसे गोचर कहा जाता है. जब कोई ग्रह गोचर करता है, तो सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ सकता है. कुछ पर सकारात्मक, तो कुछ पर नकारात्मक असर होता है. हाल ही में केतु ने गोचर किया है. चलिए, जानते हैं कि केतु गोचर कब हुआ और इसका सकारात्मक असर किन राशियों पर होगा?
केतु का गोचर कब हुआ?
ज्योतिष गणना की मानें तो 2 दिसंबर, 2024 को केतु ग्रह ने गोचर किया है. केतु का सोमवार को अपराह्न में 04:04 बजे गोचर कर लिया है. तीन राशियों पर साल 2024 समाप्त होने से पहले छाया ग्रह की विशेष कृपा बरसेगी.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों की सेहत में पहले के मुकाबले बड़ा सुधार होगा. पुराने समय में किए गए निवेश अब बड़ा फायडा देंगे. मीडिया और टीचिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों की आय में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोगों को नई नौकरी मिल सकती है. तुला राशि के जातकों की बुद्धि में प्रगति होगी.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को पुरानी बीमारी से मुक्ति मिलेगी. पार्टनर या पत्नी से मजबूत रिश्ते स्थापित हो सकते हैं. बदलते हुए मौसम में भी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा अविवाहित लोगों का कहीं पर रिश्ता तय हो सकता है. बिजनेस को सफल बनाने के लिए किसी यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा आपके लिए सफल साबित हो सकती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. इनकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आ सकती है. केतु गोचर से कुंभ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. ये इनके लिए अपने बिजनेस में विस्तार करने का सबसे बड़ा मौका हो सकता है. ये करियर में बड़ी सफलता पा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: इस राशि के जातकों की आमदनी में होगी बढ़ोतरी, करियर में हो सकता है प्रमोशन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.