Happy Chaitra Navratri 2023 Wishes and Puja Live: आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, पहले दिन इस विधि से करें माता शैलपुत्री का पूजन

भावना साहनी Mar 22, 2023, 10:29 AM IST

Chaitra Navratri 2023 Puja Vidhi, Muhurat, Wishes Live: चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से लेकर 30 मार्च दिन गुरुवार तक रहेगी. देवी मां के इन 9 दिनों के लिए भक्तों की तैयारियां भी काफी खास ही होती हैं.

Chaitra Navratri 2023, Puja Vidhi, Wishes, Muhurat Live: चैत्र नवरात्रि 2023 की आज से शुरुआत हो रही है. चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि प्रारंभ होती है.  नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि 22 मार्च दिन बुधवार से लेकर 30 मार्च दिन गुरुवार तक रहने वाले हैं. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 21 मार्च को रात 10 बजकर 52 मिनट से लेकर 22 मार्च को रात 08 बजकर 20 मिनट तक रहेगी.  22 मार्च को सूर्योदय के साथ नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना के साथ होगी.

नवीनतम अद्यतन

  • Happy Chaitra Navratri 2023 Wishes In Hindi

     
    - या देवी सर्वभूतेषु..शक्तिरूपेण संस्थिता: नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै नमो नम: चैत्र नवरात्रिकी हार्दिक शुभकामनाएं।
     
    - जगत पालनहार है मां मुक्ति का धाम है मां, हमारी भक्ति का आधार है मां सबकी रक्षा की अवतार है मां, हैप्पी चैत्र नवरात्रि !
  • चैत्र नवरात्रि 2023

  • Chaitra Navratri 2023

  • Chaitra Navratri 2023

  •  उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में शुभारंभ
    इस बार नवरात्र का आरंभ उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में हो रहा है, जो कि पंचक नक्षत्रों में से एक है. इस कारण से यह नवरात्र मौसम को परिवर्तित करने वाला होगा. 

  • नाव पर सवार होकर आएंगी मां
    जब नवरात्र का आरंभ बुधवार के दिन से होता है तो भगवती जगदंबिका नाव रूपी वाहन पर सवार होकर भूमंडल पर आती हैं. नाव वाहन होने पर भगवती सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

  • घटस्थापना के लिए आवश्यक सामग्री 
    एक थाली में  रोली, चावल, कलावा, चुनरी, सुहाग सामग्री, सिंदूर, लौंग, इलायची, सुपारी, पान के पत्ते, आम के पत्ते, एक हरा नारियल, कलश, दियाली, चौकी या पाटा, बंदनवार, कपूर, भोग लगाने के लिए फल वा मिठाई, घी, रुई, माचिस, अखण्ड दीप, जौ,मिट्टी,पुष्प,माला, इत्र,धूपबत्ती आदि व्यवस्थित कर लें.

  • आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत
    चैत्र नवरात्रि की 22 मार्च यानी आज से शुरुआत हो गई है. नवरात्रि में पहले दिन देवी के शैलपुत्री स्वरूप की उपासना की जाती है.

  • Chaitra Navratri 2023 Live:

    घटस्थापना के लिए केसर, धूप, जौ, शहद, हल्दी की गांठें, फूल, शक्कर, पंचमेवा, नारियल, बालू, मिट्टी, पान के पत्ते, लौंग, बेल पत्र, आम्रपत्र, माता दुर्गा का फोटो, हल्दी, कलश, दूध, फल, मिठाई की जरूरत पड़ेगी.

     

  • Chaitra Navratri 2023 Live:

    अगर आप भी कलश स्थापना करने जा रहे हैं, तो अखंज ज्याति के बिना यह स्थापना अधूरी मानी जाती है. कलश स्थापित करने से पहले मिट्टी या पीतल के दीपक में अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाती है.

  • Chaitra Navratri 2023 Live:

    मां को लाल चुनर बहुत भाती है, इसीलिए पूजा में लाल चुनरी, माता का हार-श्रृंगार और पुष्प भी जरूर शामिल करें.

  • Chaitra Navratri 2023 Live:

    भक्त मां के स्वागत की तैयारियां भी बहुत खास ही रखते हैं. इसी के साथ ध्यान रखे कि मां की चौकी पर लाल कपड़ा जरूर बिछाएं.

  • Chaitra Navratri 2023 Live:

    इस बार नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा नाव पर सवार होकर आएंगी. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link