Surya Grahan 2023 Live: साल का पहला सूर्य ग्रहण खत्म, ऑस्ट्रेलिया से इंडोनेशिया तक में देखा गया दुर्लभ नजारा

मनीष पाण्डेय Apr 20, 2023, 12:31 PM IST

Surya Grahan 2023 Date Time Photos and Videos: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण समाप्त हो चुका है. यह सूर्य ग्रहण हाइब्रिड था. इसका मतलब है कि पृथ्वी के कुछ हिस्सों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई दिया जबकि पृथ्वी के कुछ हिस्सों यह वलयाकार और अंशिक नजर आया.

Surya Grahan 2023 Date Time Photos and Videos: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण समाप्त हो चुका है. यह सूर्य ग्रहण हाइब्रिड था. इसका मतलब है कि पृथ्वी के कुछ हिस्सों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई दिया जबकि पृथ्वी के कुछ हिस्सों यह वलयाकार और अंशिक नजर आया.

नवीनतम अद्यतन

  • Surya Grahan 2023 Live: सूर्य ग्रहण के प्रकार
    चार प्रकार के सूर्य ग्रहण होते हैं. पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण, दूसरा आंशिक ग्रहण, तीसरा संकर ग्रहण और चौथा वलयाकार ग्रहण.

  • Surya Grahan 2023 Live: यहां देखा गया पूर्ण ग्रहण
    साल का पहला सूर्य ग्रहण समाप्त हो चुका है. यह एक हाइब्रिड ग्रहण था. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में एक्समाउथ से पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा गया.

  • Surya Grahan 2023 Live: सूर्य ग्रहण पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि और प्रीति योग
    यह सूर्य ग्रहण वैशाख अमावस्या को मेष राशि में अश्विनी नक्षत्र में लगा है. इस दिन दो बेहद शुभ सर्वार्थ सिद्धि योग और प्रीति योग बन रहा है.

  • Surya Grahan 2023 Live: सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं क्या न करें
    गर्भवती महिला को ग्रहण बिल्कुल नहीं देखना चाहिए.
    सूर्य ग्रहण से पहले और बाद में स्नान करना चाहिए.
    ग्रहण के दौरान बैठने और उठने में सावधानी बरतनी चाहिए. 
    धातुओं से बने सामान जैसे पिन, हेयर क्लिप, गहने आदि पहनने से बचना चाहिए.
    ग्रहण के समय सोने से बचना चाहिए क्योंकि यह अशुभ माना जाता है.
    ग्रहण काल ​​में किसी भी प्रकार के भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए.

  • Surya Grahan 2023 Live: इन देशों में नहीं दिखेगा ग्रहण
    भारत , पाकिस्तान , श्रीलंका , नेपाल , अफगानिस्तान , फिजी , मॉरीशस , संयुक्त अरब अमीरात और अन्य एशियाई देशों से कोई भी ग्रहण दिखाई नहीं देगा । साथ ही अटलांटिक महासागर , अफ्रीका , यूरोप और अमेरिका महाद्वीपों से कोई भी ग्रहण दिखाई नहीं देगा.

  • Surya Grahan 2023 Live: कहां दिखेगा आंशिक सूर्य ग्रहण
    आंशिक सूर्य ग्रहण ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड , थाईलैंड , फिलीपींस , इंडोनेशिया , प्रशांत महासागर , हिंद महासागर और अंटार्कटिका और दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा.

  • Surya Grahan 2023 Live: यहां दिखेगा वलयाकार सूर्य ग्रहण
    वलयाकार सूर्य ग्रहण उत्तरी प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों से देखा जाएगा.

  • Surya Grahan 2023 Live: कहां दिखेगा हाइब्रिड सूर्य ग्रहण
    हाइब्रिड सूर्य ग्रहण ऑस्ट्रेलिया के कुछ पश्चिमी हिस्सों, पापुआ न्यू गिनी के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों , हिंद महासागर और उत्तरी प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में देखा जाएगा.

  • Surya Grahan 2023 Live: सूर्य ग्रहण बेहद अशुभ
    ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को बेहद अशुभ माना जता है. इस दौरान पूजा करने की मनाही होती है और मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.

  • Surya Grahan 2023 Live: भारत में दिखाई नहीं देगा ग्रहण
    यह सूर्य ग्रहण मेष राशि में अश्विनी नक्षत्र में लगा है. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इस वजह से यहां सूतक भी मान्य नहीं होगा.

  • Surya Grahan 2023 Live: कब खत्म होगा सूर्य ग्रहण
    सूर्य ग्रहण सुबह 07 बजकर 05 मिनट से शुरू हो चुका है. यह दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगा. यह सूर्य ग्रहण यह वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को लग रहा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link