नई दिल्ली Lord Ram Unique names for baby boy: बच्चों के नाम के लिए पेरेंट्स मॉडर्न नाम पसंद करते हैं. वहीं बच्चे के दादा-दादी को पौराणिक नाम पसंद आते हैं. परेंट्स और दादा दादी दोनों के लिए आप भगवान राम के यूनीक और मॉर्डन नाम है जिसे आप अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं. कहा जाता है कि किसी भी इंसान के जीवन पर उसके नाम का असर पड़ता है.  तो आप यहां दिए गए इन नामों को चुन सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाम का पड़ता है असर 
कहा जाता है कि किसी भी इंसान के जीवन पर उसके नाम का असर पड़ता है. ऐसे में आप अपने बच्चे का नाम माता-पिता सोच समझकर रखते हैं. ऐसे में आप अपने बच्चे का नाम भगवान राम पर रख सकते हैं. इस लेख में हम आपको भगवान राम के मॉर्डन नाम बताएंगे. 


 अद्वैत
 अद्वैत भगवान राम का मॉर्डन नाम है. इसका नाम का अर्थ अतुल्य है.  ऐसे में आप अपने बेटे का नाम अद्वैत रख सकते हैं. 


मानविक 
मानविक भगवान राम का नाम है. इस नाम का अर्थ बुद्धिमान और दयालु होता है. ऐसे में आप अपने बेटे का नाम भगवान राम के इस नाम पर रख सकते हैं. 


अवयुक्‍त
पौराणिक और मॉर्डन दोनों तर का नाम रखना चाहते हैं तो अवयुक्त काफी अच्छा नाम है. अवयुक्‍त नाम का मतलब होता है बुद्धिमान और अच्‍छी समझ होता है. ऐसे में आप अपने बेटे का नाम अवयुक्त रख सकते हैं. 


 शाश्वत 
भगवान राम सनातन धर्म को मानते थे इसी के नाम पर उनका नाम शाश्वत पड़ा था.  आप अपने बेटे का नाम शाश्वत रख सकते हैं. 


अथर्व 
अथर्व नाम का अर्थ वेदों का ज्ञाता होता है . यह नाम भी भगवान राम का ही है. 


अवधेश  
अवधेश भी भगवान राम का नाम है. अवधेश का अर्थ होता है अयोध्या के राजा, ऐसे में आप अपने बेटे का नाम अवधेश  रख सकते हैं. 


विराज 
विराज नाम का अर्थ भी सूरज का राजा होता है.  भगवान राम सूर्यवंशी थे. इसलिए उनको सूर्य का राजा भी कहा जाता है. आप अपने बेटे का नाम विराज रख सकते हैं. 


राघव 
भगवान राम को राघव नाम से भी जाना जाता है. आप अपने बेटे का नाम राघव भी रख सकते हैं. 


ये भी पढ़ेंः Ram mandir: श्री राम नहीं, कुछ और था अयोध्या के राजा का नाम, क्या आपको है पता?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.