Magh Date 2024: इस दिन से शुरू हो रहा माघ माह, ये 5 उपाय करेंगे तो मिलेगा खूब पुण्य
Magh Month 2024 Date: 26 जनवरी, 2024 से माघ महीने की शुरुआत हो रही है. इस दौरान गंगा स्नान करना काफी पवित्र माना जाता है.
नई दिल्ली: Magh Month 2024 Date: हिंदू पंचांग की मानें तो 11वां महीना जल्द ही शुरू होगा, जो माघ कहलाता है. इसे श्रीकृष्ण के माधव स्वरूप के कारण माध भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि माघ महीने में कीर गए कर्मों का फल कई जन्मों तक मिलता है. यही कारण है कि इस महीने में लोग दान करते हैं, भगवान की पूजा-पाठ करते हैं. आइए जानते हैं कि माघ माह में कौनसे उपाय करके आप पुण्य पा सकते हैं. पाहले जान लेते हैं कि माघ माह कब से शुरू हो रहा है.
कब से शुरू हो रहा माघ महीना
माघ महीना 26 जनवरी, 2024 को शुरू होगा. यह 24 फरवरी, 2024 तक रहेगा. इस दिन पूर्णिमा है. ऐसा माना जाता है कि माघ महीन में प्रयागराज के संगम तट पर गंगा स्नान करना चाहिए. इससे खूब पुण्य मिलता है. यहां पर माघ महीने तक लोग कल्पवास करते हैं.
क्या है माघ महीने के नियम?
1. माघ माह में सोना, तिल, वस्त्र, गुड़, घी या गेहूं दान किए जाते हैं.
2. माघ महीने में देर तक नहीं सोना चाहिए. इस महीने में रोजाना स्नान करें. तला हुआ भोजन बिलकुल न करें.
3. माघ महीने में बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए, जमीन पर चटाई बिछाकर सो सकते हैं.
4. माइस महीने रोज श्रीकृष्ण की पूजा करनी चाहिए.
5. इसके अलावा, गीता पाठ भी जरूर करें, इससे घर में सुख-शांति आती है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.