Tuesday Remedy हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी ग्रह और भगवान को समर्पित होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार बजरंगबली का दिन है  और यह मंगल ग्रह को समर्पित दिन होता है. इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जिसे करने से भगवान हनुमान और मंगल ग्रह को प्रसन्न किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हनुमान जी और मंगल ग्रह को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन करें ये काम 


- मंगल ग्रह को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन लाल या तांबे के रंग के वस्त्र धारण करें.


- मंगलवार के दिन किसी को पैसा उधार न दें.


- मंगलवार के दिन पराक्रम का कार्य करना अत्यंत शुभ होता है. यह हनुमान जी को प्रसन्न करने का एक उपाय है.


-  मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सुंदर कांड का पाठ करना लाभकारी माना जाता है.


- मंगल को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को दान-पुण्य करें. मंगलवार के दिन लाल मसूर, सौंफ, मूंग, गेहूं, तांबे के बर्तन, गुड़ आदि का दान करें.


- यदि आप मंगल ग्रह को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको मंगलवार के दिन रबड़ी, बर्फी, कलाकंद, छैना आदि चीजें जरूर खरीदनी चाहिए.
 
- गलवार के दिन बेसन के लड्डू खरीदकर हनुमान जी को भोग लगाएं.


- मंगल ग्ह की कृपा पाने के लिए 6 मुखी रुद्राक्ष या 11 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- Holi 2023: होलिका दहन, भद्रा का समय और होली... इसको लेकर आप भी हैं उलझन में, जानिए शुभ मुहूर्त


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.