आपका लक नहीं दे रहा है साथ, बनते काम हो जाते हैं नाकाम- मंगलवार के दिन करें ये उपाय
Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन राम भक्त हनुमान जी पूजा की जाती है. मंगलवार के दिन हनुमान जी सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं.
नई दिल्ली Mangalwar Ke Totke: मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है. मंगलवार के दिन राम भक्त हनुमान जी की पूजा की जाती है. सनातन धर्म में हनुमान जी हर संकट को दूर कर देते हैं, हनुमान जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. मंगलवार के दिन हनुमान जी सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं.
मंगलवार के दिन क्यों की जाती है पूजा
स्कंद पुराण के अनुसार, मंगलवार के दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ था. इसी वजह से मंगलवार के दिन उनकी पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नियम अनुसार बजरंगबली प्रसन्न हो जाते हैं.
आर्थिक संकट
आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए बंदरों को गुड़, चना और केला खिलाएं. इस उपाय को 11 मंगलवार तक करें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होगी. मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर भी हनुमान जी को गुड़ और चना अर्पित कर सकते हैं.
राम रक्षा स्त्रोत
मंगलवार के दिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. इससे हनुमान जी की कृपा से सारे दुख दूर हो जाएंगे. राम रक्षा स्त्रोत का पाठ 11 बार करना चाहिए.
केवड़ा
हनुमान जी प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को शाम में हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं.
कारोबार में तरक्की
कारोबार में तरक्की के लिए शनिवार के दिन धागे में 7 मिर्च और नींबू पिरोकर ऑफिस के गेट पर लगाएं. ऐसा करने से कारोबार वास्तु दोष दूर होगा.
बूंदी का लड्डू
बजरंगबली को बूंदी और बेसन का लड्डू बहुत पसंद होता है. मंगलवार के दिन हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: कंगाल को भी धनवान बना सकते हैं घर की इन दिशाओं में लगे शीशे, दिन-दूनी, रात-चौगुनी होगी तरक्की
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.