नई दिल्ली: Nag Panchami 2022: सनातन धर्म में नागपंचमी का विशेष महत्व होता है. पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी मनाया जाता है. इस दिन नागों की पूजा की जाती है. इस साल नाग पंचमी 2 अगस्त 2022 मंगलवार को मनाया जाएगा. मान्यता है कि भगवान शिव को सावन और नाग बेहद प्रिय हैं. इस साल नाग पंचमी पर शिव और सिद्धि योग बन रहा है. कहा जाता है कि नाग देवता की पूजा करने से कालसर्प दोष खत्म हो जाता है. आइए जानते हैं नाग पंचमी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त


नाग पंचमी 2022 मुहूर्त


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल 2022 नाग पंचमी का विशेष महत्व है क्योंकि इस दिन दो शुभ संयोग बन रहे हैं.  पहला 2 अगस्त को मंगला गौरी व्रत है. दूसरा इस दिन शिव व सिद्धी का योग बन रहा है. नाग पंचमी के दिन भगवान शिव के साथ मां पार्वती को प्रसन्न करने का शुभ संयोग बन रहा है.  


नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त- 2 अगस्त, मंगलवार सुबह 5 बजकर 14 मिनट से आरंभ  3 अगस्त, बुधवार 3 अगस्त, बुधवार को 5 बजकर 42 मिनट तक है. 


नाग पंचमी 2022 पूजा विधि 


नाग पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें. 
अब घर के पास शिवजी मंदिर जाकर शिवलिंग और नाग देवता पर जल चढ़ाएं
शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं. इसके बाद तांबे के लोटे से नाग देवता पर दूध चढ़ाएं. 
घर पर गोबर से नाद देवता बनाक उन्हे हल्दी, फूल और फल अर्पित करें. 


नागपंचमी के दिन न करें ये काम 


मान्यता के अनुसार नाग पंचमी के दिन कभी भी सांप को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. 
नाग पंचमी के दिन जीवित सांप को दूध न पिलाएं. 
नाग पंचमी के दिन तवा या फिर लोहे की कढ़ाई में भोजन न बनाए. 
नाग पंचमी के दिन भूमि की खुदाई करने की मनाही होती है. 


इसे भी पढ़ेंः दुनिया के वो 5 मुस्लिम देश, जहां स्थित है शिव मंदिर



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.