नई दिल्ली: भारत में बीते कुछ सालों से नवरात्रि का क्रेज बढ़ा है, इसे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी लोग बेसब्री से नवरात्रि का इंतजार कर रहे हैं. इस साल नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी. इस दिन रविवार है. वहीं, इसकी समापन तारीख 23 अक्टूबर है. इस दिन सोमवार है. 24 अक्टूबर को मंगलवार के दिन दशहरा मनाया जाएगा. इस बार मां दुर्गा शेर की बजाय हाथी पर सवार होकर आएंगी. हर साल मां किसी वाहन पर सवार होकर आती हैं. यह वाहन भी कई तरह के संकेत देता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे तय होती है माता की सवारी
देवी पुराण में एक श्लोक लिखा गया है, जिसमें मां की सवारियों के बारे लिखा है. इसमें एक श्लोक दर्ज है, 'शशिसूर्ये गजारूढ़ा शनिभौमे तुरंगमे। गुरौ शुक्रे दोलायां बुधे नौका प्रकीर्तिता॥.' इसका मतलब है कि जब नवरात्रि सोमवार और रविवार को होती है, तो मां लक्ष्मी हाथी पर सवार होकर आती है. मंगलवार और शनिवार से शुरू होती है, तो मां दुर्गा का वाहन घोड़ा माना जाता है. गुरुवार या शुक्रवार से होती है, तो मां दुर्गा डोली में बैठकर आती हैं. बुधवार को  नवरात्रि शुरू होने पर मां दुर्गा नाव में सवार होकर आती हैं.


कब है शुभ मुहूर्त


ज्योतिष विशेषज्ञों ने बताया है कि मां दुर्गा का हाथी पर सवार होना शुभ है. बारिश होगी और आर्थिक स्थिति में सुधर होगा. अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर 2023 को रात 11.24 मिनट पर शुरू होगी और 16 अक्टूबर 2023 को प्रात: 12.03 मिनट पर समाप्त होगी.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये भी पढ़ें- Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष में जरूर लगाएं ये 5 पौधे, पितरों की आत्मा को मिलेगी शांति


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.