नई दिल्ली: नवरात्रि की अष्टमी तिथि मां महागौरी की विधि-विधान से पूजा करने वाले भक्तों के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं. साथ ही मां महागौरी की चालीसा पढ़ने या सुनने से रिश्ते में खुशहाली पनपने लगती है. इसके अलावा जीवन में सफलता के लिए इस दिन कुछ विशेष भी करना चाहिए. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां को अर्पित करें ये समान-
कहा जाता है कि अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा को लाल रंग की चुनरी में सिक्के और बताशे रख कर चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से मां आपकी सभी मुरादें पूरी करती हैं.


कन्याओं को दें ये चीजें-
साथ ही इस दिन कन्या पूजन के दौरान 9 कन्याओं को उनके पसंद का भोज कराने के बाद, उनकी जरूरत का कुछ भी लाल रंग का सामान जरूर भेंट करें. ऐसा करने से माता रानी की कृपा बनी रहती है.


सुहागिन को दें श्रृंगार का सामान-
कहा जाता है कि अष्टमी के दिन किसी सुहागिन स्त्री को लाल रंग की साड़ी और श्रृगांर का समान भेंट करना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर परिवार में सुख- समृद्धि आएगी और साल भर घर में धन की आवक बनी रहती है. साथ ही मां दुर्गा भी प्रसन्न होती हैं.


तुलसी के पास जलाएं नौ दीपक-
शास्त्रों के अनुसार, अष्टमी के दिन तुलसी के पौधे के पास नौ दिये जलाना चाहिए. साथ ही उनकी परिक्रमा भी करनी चाहिए. इससे घर से सभी रोग-दोष का नाश होता है.


लौंग की माला अर्पित करें-
साथ ही महा अष्टमी के दिन मां दुर्गा को लौंग की माला अर्पित करें. इसके बाद लाल गुलाब के फूल से पूजा करें. मान्यता है कि ऐसा करने से देवी दुर्गा आपके सभी कष्टों को दूर करेंगी.


पूजा के बाद हवन जरूर करें-
हवन के बिना पूजा अधूरी होती है. मान्यता है कि अष्टमी तिथि के दिन हवन के बिना पूजा का फल नहीं मिलता है. इसलिए इस दिन हवन जरूर करें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आहुति की सामग्री हवन कुंड से बाहर इधर-उधर नहीं गिरनी चाहिए.


खुशहाल दाम्पत्य जीवन के लिए करें महागौरी की पूजा-
शादी-विवाह में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए मां महागौरी की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि महागौरी की पूजा से दांपत्य जीवन सुखद बना रहता है. साथ ही पारिवारिक कलह क्लेश भी खत्म हो जाता है. ऐसी मान्यता है कि माता सीता ने श्री राम की प्राप्ति के लिए देवी महागौरी की ही पूजा की थी.


यह भी पढ़ें: कैसे करें मां दुर्गा की पूजा? सुख-समृद्धि के लिए महाअष्टमी के दिन जरूर करें ये विशेष उपाय


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.