Paush Amavasya 2024: मकर संक्रांति के इतने दिन पहले है पौष अमावस्य, इस दिन करें पितरों का तर्पण
Paush Amavasya 2024 Date: पौष अमावस्या मकर संक्रांति से 4 दिन पहले आती है. इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. पौष अमावस्या के दिन तर्पण करने से पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.
नई दिल्ली: Paush Amavasya 2024 Date: साल 2024 में कई त्योहार हैं. 25 जनरी को सूर्य उत्तरायन है, इसे मकर संक्रांति (Makar Sankranti) भी कहा जाता है. उत्तरायन के चार दिन पहले ही पौष अमावस्या भी आती है. इस अमावस्या का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व माना जाता है. इस दिन पितरों का तर्पण किया जाता है. साथ ही भगवान विष्णु की भी पूजा की जाती है. आइए, जानते हैं कि पौष माह की अमावस्या कब है और इस दिन क्या करें.
कब है पौष अमावस्या
पौष अमावस्या मकर संक्रांति से चार दिन पहले मनाई जाती है. इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी की है. इस लिहाज से पौष अमावस्या 11 जनवरी को है. इसकी शुरुआत 10 जनवरी को शाम 8 बजकर 10 मिनट से हो जाएगी. यह 22 जनवरी को शाम 5 बजकर 26 मिनट तक रहेगी. इसे 11 जनवरी को ही मनाया जाएगा.
पौष अमावस्या पर क्या करें?
पौष अमावस्या के दिन स्नान-दान करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा जरूर करें. सूर्य भगवान को अंजुलि में जल लेकर तर्पण करें, इससे पितर शांत होंगे. ये करने से उन पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है जिन्हें मोक्ष नहीं मिला है.
कैसे करें पौष अमावस्या की पूजा
पौष अमावस्या के दिन सुबह नहाने के पानी में थोड़ा-सा गंगाजल मिला लें, फिर इससे स्नान करें. इसके बाद सूर्य देवता को पानी का अर्घ्य दें. इसके बाद लोटे में जल डालें, इसमें काले तिल मिलाकर दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके पितरों को तर्पण करें. इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा करें. इस दौरान विष्णु चालीसा का पाठ करें. इसके बाद गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान करें.
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: घर में राम दरबार रखने का क्या है महत्व? जानें इसे स्थापित करने के विधि
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.